ETV Bharat / state

Mahakal Lok के दूसरे चरण के कार्यों का श्रीगणेश, 5 मकानों पर चला बुल्डोजर - 5 मकानों पर चला बुल्डोजर

उज्जैन के श्री महाकाल लोक के दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. आज बुधवार को प्रवेश द्वार 5 के बाहर सड़क चौड़ीकरण तथा अन्य कार्यों के लिए 5 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. चौड़ीकरण के लिए कुल 9 मकानों को चिन्हिंत किया गया था. पहले चरण के कार्यों के बाद श्री महाकाल लोक का पूरा स्वरूप बदल चुका है. श्रद्धालुओं की तांता लगा हुआ है. इनकी संख्या पहले की तुलना में दोगुना हो चुकी है. यह संख्या बढ़ना लगातार जारी है. (ujjain mahakal lok) (Bulldozer ran on 5 houses)

ujjain mahakal lok
महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का श्रीगणेश
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 11:26 AM IST

उज्जैन: श्री महाकाल महालोक के दूसरे चरण के कार्यो की शुरुआत हो चुकी है. इसमें सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर बुधवार सुबह-सुबह एक बार फिर निगम, राजस्व व पुलिस की टीमेंअतिक्रमण हटाने को पहुंची थीं. मंदिर के VIP और VVIP प्रवेश द्वार 5 के बाहर कुल 9 मकानों को प्रशासन ने मंदिर के बाहर सड़क चौड़ीकरण व अन्य कार्यो के लिए चिन्हित किया हुआ है. (ujjain mahakal lok) (Bulldozer ran on 5 houses)

महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का श्रीगणेश

5 इन मकानों में से 1 मकान पर 24 नवंबर को कार्रवाई देखने को मिली थी. अब बुधवार को 5 मकानों पर एकसाथ कार्रवाई की गई है. बाकी बचे 3 मकान जिन्होंने न्यायालय से स्टे लिया हुआ है. एडीएम कल्याणी पांडेय के अनुसार उनपर भी सुनवाई के बाद जो भी कार्रवाई होगी कि जाएगी. दरअसल इन तमाम रहवासियों को 3 दिन का नोटिस दिया गया था. सप्ताह भर पूर्व नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद 1 मकान पर कार्रवाई हुई थी. बाकी 8 ने स्टे लिया हुआ था, लेकिन 4 से 5 दिन में ही 5 और मकानों के लिए न्यायलय में सुनवाई हुई अब उन्हें ध्वस्त किया गया है. कुल 6 मकानों पर अब तक कार्रवाइयां हो चुकी हैं. बचे 3 को लेकर जल्द न्यायलय में सुनवाई होगी. (Mahakal lok works of second phase)

Shri Mahakal Lok से होगी MP में 5G की शुरुआत, कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

जानिए 9 नाम जिनपर होगी कार्रवाईः
1] आनंद शंकर व्यास
2] शत्रुघ्न दातवानी
3] रितेश माहेश्वरी
4] पुष्पा पिता बबलूराव
5] विनीता जोशी पिता अनिल जोशी
6] कमलाबाई पति बाबूराव
7] पंकज पिता अनिल जोशी
8] अनिल पिता राजेन्द्र (Total 9 houses marked 3 have court stay) (ujjain mahakal lok)

उज्जैन: श्री महाकाल महालोक के दूसरे चरण के कार्यो की शुरुआत हो चुकी है. इसमें सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर बुधवार सुबह-सुबह एक बार फिर निगम, राजस्व व पुलिस की टीमेंअतिक्रमण हटाने को पहुंची थीं. मंदिर के VIP और VVIP प्रवेश द्वार 5 के बाहर कुल 9 मकानों को प्रशासन ने मंदिर के बाहर सड़क चौड़ीकरण व अन्य कार्यो के लिए चिन्हित किया हुआ है. (ujjain mahakal lok) (Bulldozer ran on 5 houses)

महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का श्रीगणेश

5 इन मकानों में से 1 मकान पर 24 नवंबर को कार्रवाई देखने को मिली थी. अब बुधवार को 5 मकानों पर एकसाथ कार्रवाई की गई है. बाकी बचे 3 मकान जिन्होंने न्यायालय से स्टे लिया हुआ है. एडीएम कल्याणी पांडेय के अनुसार उनपर भी सुनवाई के बाद जो भी कार्रवाई होगी कि जाएगी. दरअसल इन तमाम रहवासियों को 3 दिन का नोटिस दिया गया था. सप्ताह भर पूर्व नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद 1 मकान पर कार्रवाई हुई थी. बाकी 8 ने स्टे लिया हुआ था, लेकिन 4 से 5 दिन में ही 5 और मकानों के लिए न्यायलय में सुनवाई हुई अब उन्हें ध्वस्त किया गया है. कुल 6 मकानों पर अब तक कार्रवाइयां हो चुकी हैं. बचे 3 को लेकर जल्द न्यायलय में सुनवाई होगी. (Mahakal lok works of second phase)

Shri Mahakal Lok से होगी MP में 5G की शुरुआत, कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

जानिए 9 नाम जिनपर होगी कार्रवाईः
1] आनंद शंकर व्यास
2] शत्रुघ्न दातवानी
3] रितेश माहेश्वरी
4] पुष्पा पिता बबलूराव
5] विनीता जोशी पिता अनिल जोशी
6] कमलाबाई पति बाबूराव
7] पंकज पिता अनिल जोशी
8] अनिल पिता राजेन्द्र (Total 9 houses marked 3 have court stay) (ujjain mahakal lok)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.