उज्जैन। बाबा विश्वनाथ के दरबार काशी विश्वनाथ से महाकाल और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस का सोमवार को उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. जैसे ही ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंची तो लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ स्वागत किया.
बीते दिन ही पीएम मोदी ने महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी और महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना किया था. यह ट्रेन आज सुबह उज्जैन पहुंची. यहां ट्रेन का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. ट्रेन इंदौर से काशी विश्वनाथ की नगरी वापस जाएगी.
महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से अपने निर्धारित रूट पर सप्ताह में तीन दिन दौड़ेगी. महाकाल एक्सप्रेस मंगलवार और गुरुवार को काशी विश्वनाथ से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और इंदौर के लिए चलेगी.