उज्जैन। बेरोजगारी की समस्या को लेकर आज यानि शुक्रवार को मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगें रखीं, जिसमें युवाओं ने सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए आयु को 37 साल तक करने की प्रमुख मांग की.
मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ ने आज अपनी 5 सूत्रीय मांगें उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव के सामने रखी. बता दें युवा बेरोजगार संघ का कहना है कि कोरोना काल की वजह से वैसे ही कई महीनों का समय बर्बाद हो चुका है और ऐसे में आने वाले समय में कई युवा बेरोजगार हो सकते हैं. ऐसे में उनकी पांच सूत्रीय मांगे हैं, जिसमें प्रमुख रूप से युवाओं की आयु सीमा को 37 साल की जाए और जुलाई 2020 तक भर्ती निकाली दी जाए.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि सभी भर्तियां PEB (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के जरिए की जाए. जिनमें 1500 उपनिरीक्षक और 15 हजार निरीक्षक की भर्ती निकाली जाए. साथ ही अन्य राज्यों का कोटा 5 फीसदी कर राज्य के युवाओं के लिए 95 प्रतिशत किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर आज उज्जैन दक्षिण विधायक मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया है.