उज्जैन। श्रावण के दूसरे सोमवार में उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई, जबकि शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे. कोरोना वायरस के चलते आम श्रद्धालुओं को सवारी में आने की अनुमति नहीं है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर बाबा महाकाल की शाही सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
बाबा महाकाल की भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है, शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल की सवारी निकलने से पहले पुलिस बैंड और सशस्त्र बल गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. जिसके बाद आगे घुड़सवार चलेंगे और बाबा महाकाल पालकी में बैठकर नगर भ्रमण करेंगे, लेकिन इस बार परंपरागत मार्ग से सवारी न निकालते हुए परिवर्तित मार्ग से निकाली जाएगी.
बाबा महाकाल के नगर भ्रमण के दौरान आम श्रद्धालुओं को सवारी में शामिल होने पर रोक रहेगा और महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट से सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी का लाइव दर्शन कर सकेंगे. बाबा महाकाल आज दो रूपों में दर्शन देंगे, राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मन महेश के रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे.