उज्जैन। देशभर में पैर पसार रही महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए बुजुर्ग तो दुआ मांग रहे थे, अब इसी कड़ी में नन्हे बच्चे भी शामिल हो गए हैं. ऐसा ही मामला उज्जैन में भी सामने आया है, जहां एक बच्चे ने परवर दिगार से दुआ मांगी तो वहीं बालिका ने भी परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की.
घट्टिया तहसील में कोरोना वायरस को हराने के लिए मुजाहिद मंसूरी नाम के अबोध बालक ने परवर दिगार से इस महामारी से निपटने के लिए दुआ मांगी. वहीं हिंदू धर्म की अबोध बालिका शाक्षी रावल ने भी परम पिता परमात्मा से कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी को दुनिया से हारने के लिए आराधना की.