उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर ओर व्याख्याताओं ने अपनी पदोन्नति को लेकर धरना प्रर्दशन किया और सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, कार्यपरिषद की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया. रीडर और व्याख्याता कुलपति चेम्बर के बाहर 2 घंटे तक धरने पर बैठे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पूर्व में भी रीडर और व्याख्याताओं ने कुलपति बालकृष्ण शर्मा को 30 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया.
उज्जैन: रीडर और व्याख्याताओं ने धरने के बाद दिया सामूहिक इस्तीफा
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर और व्याख्याता अपनी पदोन्नति को लेकर धरने पर बैठे और फिर इस्तीफा दे दिया.
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर ओर व्याख्याताओं ने अपनी पदोन्नति को लेकर धरना प्रर्दशन किया और सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल, कार्यपरिषद की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया. रीडर और व्याख्याता कुलपति चेम्बर के बाहर 2 घंटे तक धरने पर बैठे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पूर्व में भी रीडर और व्याख्याताओं ने कुलपति बालकृष्ण शर्मा को 30 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया.
Body:उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में रीडर ओर व्याख्याता पदौन्नति को लेकर बैठे धरने पर गए शिक्षकों ने आज सामूहिक इस्तीफा देदिया । 30 सेअधिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा । दरअसल आज दोपहर में कार्यपरिषद की बैठक होना थी | लेकिन कोरम पूरा नही होने के चलते आगामी बैठक तक कार्यपरिषद की बैठक स्थगित कर दी गई है । धरने पर 39 रीडर और व्याख्याता कुलपति चेम्बर के बाहर 2 घंटे से धरने पर बैठे है ।जिसके बाद शिक्षकों ने इस्तीफा देदिया ।
Conclusion:उज्जैन के विक्रम विश्व विद्यालय में रीडर और व्याख्याताओ अपनी पदोन्नति को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे है पूर्व में भी रीडर ओर व्याख्याताओ ने कुलपति बालकृष्ण शर्मा को 30 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है | सभी ने 2 दिन पहले ही परिसर में विक्रमादित्य की मूर्ति के निचे बैठकर प्रदर्शन किया था | आज
कई मुद्दों पर कार्यपरिषद की बैठक होने वाली थी उसी में आज पदोन्नति को लेकर निर्णय होना था | लेकिन कार्यपरिषद के 2 ही सदस्यों के पहुंचने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया | इसी से नाराज होकर 39 रीडर ओर व्याख्याता आज कुलपति ओर कार्यपरिषद कक्ष के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। वही उज्जैन के कुलपति बालकृष्ण शर्मा ने पदौन्नति का मामला न्यायालय में होने की बात कहते हुवे पल्ला झाड़ लिया। हलाकि शाम होते होते करीब 30 रीडर और शिक्षको ने इस्तीफा दे दिया है |
बाइट---बालकृष्ण शर्मा कुलपति
बाइट---कन्ने मीणा अध्यक्ष