ETV Bharat / state

'खाकी' लाइन हाजिर : पत्नी को पीटा, पति को धक्का दिया

लॉकडाउन से एक दिन पहले शनिवार को उज्जैन में पुलिस जवानों ने वकील के परिवार से मारपीट की थी.इस मामले में मंगलवार को बार एसोशिएशन और करणी सेना दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शहर के टॉवर चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया.

Lawyer family assaulted, policemen crackdown after heavy protests
वकील परिवार से मारपीट, भारी विरोध के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:22 PM IST

उज्जैन। जिले में 2 दिन पूर्व शनिवार देर रात लॉकडाउन के दौरान चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक वकील और उसके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया, जहां वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि चेकिंग पॉइंट सिंधी कॉलोनी के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने रोककर पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने टॉवर चौराहे पर फिर से रोका और उसके बाद उनके साथ भार्गव हार्ट हॉस्पिटल के नीचे वकील सहित उनके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई.

मंगलवार को वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, शहर में आज बार काउंसलिंग के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. करीब 200 की संख्या में वकीलों और करणी सेना ने टावर चौक के आसपास घेरा बना लिया और जमकर नारेबाजी की.

एएसपी को ज्ञापन देने के दौरान ऑल इंडिया बार काउंसलिंग के सदस्य मेहता जी बेहोश हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

  • यह है पूरा मामला

शहर के फ्रीगंज निवासी एडवोकेट गोपाल सिंह हीरावत का कहना है कि उनकी पत्नी का परिवार शनिवार देर रात इंदौर से उज्जैन आया था, जिन्हें सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रोका गया और पूछताछ की गई, परिवार ने मुझे कॉल किया मैं मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़ते हुए जाने का निवेदन किया, उसके बाद सब वहां से निकल गए, इसके बाद मैं और मेरी पत्नी वहां से टावर चौक आए, जहां हमें रोका गया और मारपीट की गई. मेरी पत्नी के साथ शहर के टावर चौक पर पुलिसकर्मी ने मारपीट की, धक्का देकर गिराया गया, यह कहां तक सही है नीलगंगा थाने में गाइडलाइन उल्लंघन करने में प्रकरण दर्ज किया गया, हम पर हम इसके पुरजोर विरोध करते हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

SI और दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड: वकील के साथ की थी मारपीट

  • एडिशनल एसपी ने जांच के दिए आदेश

घटना शनिवार-रविवार रात की है वकील हीरावत का आरोप है कि पूरे परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, इसके बाद उन पर धारा 188 में मामला भी दर्ज कर लिया गया, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी आनंद मिश्रा, सत्येंद्र राय, रोहित पटेल, जितेंद्र सोलंकी, एएसआई इवने के नाम एसपी को बताए हैं ये सभी नीलगंगा, नानाखेड़ा, और माधव नगर थाने के पदस्थ है. वहीं जिला पुलिस ने भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच किया है और मामले को जांच में लिया है.

उज्जैन। जिले में 2 दिन पूर्व शनिवार देर रात लॉकडाउन के दौरान चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक वकील और उसके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया, जहां वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि चेकिंग पॉइंट सिंधी कॉलोनी के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने रोककर पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने टॉवर चौराहे पर फिर से रोका और उसके बाद उनके साथ भार्गव हार्ट हॉस्पिटल के नीचे वकील सहित उनके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई.

मंगलवार को वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, शहर में आज बार काउंसलिंग के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. करीब 200 की संख्या में वकीलों और करणी सेना ने टावर चौक के आसपास घेरा बना लिया और जमकर नारेबाजी की.

एएसपी को ज्ञापन देने के दौरान ऑल इंडिया बार काउंसलिंग के सदस्य मेहता जी बेहोश हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

  • यह है पूरा मामला

शहर के फ्रीगंज निवासी एडवोकेट गोपाल सिंह हीरावत का कहना है कि उनकी पत्नी का परिवार शनिवार देर रात इंदौर से उज्जैन आया था, जिन्हें सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रोका गया और पूछताछ की गई, परिवार ने मुझे कॉल किया मैं मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़ते हुए जाने का निवेदन किया, उसके बाद सब वहां से निकल गए, इसके बाद मैं और मेरी पत्नी वहां से टावर चौक आए, जहां हमें रोका गया और मारपीट की गई. मेरी पत्नी के साथ शहर के टावर चौक पर पुलिसकर्मी ने मारपीट की, धक्का देकर गिराया गया, यह कहां तक सही है नीलगंगा थाने में गाइडलाइन उल्लंघन करने में प्रकरण दर्ज किया गया, हम पर हम इसके पुरजोर विरोध करते हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं.

SI और दो हेड कांस्टेबल सस्पेंड: वकील के साथ की थी मारपीट

  • एडिशनल एसपी ने जांच के दिए आदेश

घटना शनिवार-रविवार रात की है वकील हीरावत का आरोप है कि पूरे परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, इसके बाद उन पर धारा 188 में मामला भी दर्ज कर लिया गया, मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी आनंद मिश्रा, सत्येंद्र राय, रोहित पटेल, जितेंद्र सोलंकी, एएसआई इवने के नाम एसपी को बताए हैं ये सभी नीलगंगा, नानाखेड़ा, और माधव नगर थाने के पदस्थ है. वहीं जिला पुलिस ने भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच किया है और मामले को जांच में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.