ETV Bharat / state

हर साल विजय दशमी पर यहां मनाई जाती है रावण की पुण्यतिथि, होती है आरती - Vijayadashami

उज्जैन में पिछले 28 सालों से अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद विजयदशमी को रावण की पुण्यतिथि के रूप में मनाता आ रहा है. लंकेश परिषद के संस्थापक पंडित सुनील शर्मा इस दिन रावण की महाआरती कर पूजा-अर्चना करते हैं.

लंकेश परिषद करता है रावण की पूजा
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:13 PM IST

उज्जैन। विजय दशमी पर जहां देश में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया जा रहा है, वहीं उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद के सदस्य रावण की पूजा कर महा आरती करते हैं. यहां तक कि आज के दिन को रावण की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाते हैं. ये सिलसिला करीब 28 साल से चलता आ रहा है.

लंकेश परिषद करता है रावण की पूजा

उज्जैन के क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाले पंडित सुनील शर्मा के घर में रावण की पूजा होती है. रावण की आरती पिछले 28 सालों से दशहरे के मौके पर करते आ रहे हैं. अब युवा भी लंकेश परिषद से जुड़ने लगे हैं और एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद का गठन कर चुके हैं. दशहरे पर रावण की महाआरती की गयी और भजन भी गाये गए.

सुनील शर्मा का मानना है कि रावण जैसे महाविद्वान ब्राह्मण का इस तरह से दहन करना किसी शास्त्र में नहीं लिखा है. रावण परम ज्ञानी और त्रिलोक विजेता पराक्रमी हैं. आज कल जिस तरह रावण को जलाया जा रहा है, वो गलत है और अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद इसकी घोर निंदा करता है.

उज्जैन। विजय दशमी पर जहां देश में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया जा रहा है, वहीं उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद के सदस्य रावण की पूजा कर महा आरती करते हैं. यहां तक कि आज के दिन को रावण की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाते हैं. ये सिलसिला करीब 28 साल से चलता आ रहा है.

लंकेश परिषद करता है रावण की पूजा

उज्जैन के क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाले पंडित सुनील शर्मा के घर में रावण की पूजा होती है. रावण की आरती पिछले 28 सालों से दशहरे के मौके पर करते आ रहे हैं. अब युवा भी लंकेश परिषद से जुड़ने लगे हैं और एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद का गठन कर चुके हैं. दशहरे पर रावण की महाआरती की गयी और भजन भी गाये गए.

सुनील शर्मा का मानना है कि रावण जैसे महाविद्वान ब्राह्मण का इस तरह से दहन करना किसी शास्त्र में नहीं लिखा है. रावण परम ज्ञानी और त्रिलोक विजेता पराक्रमी हैं. आज कल जिस तरह रावण को जलाया जा रहा है, वो गलत है और अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद इसकी घोर निंदा करता है.

Intro:
उज्जैन 28 साल से लगातार दहशरा पर मनाई जाती है रावण की पूण्य तिथि . लंकेश परिषद कर रहा है रावण की पूजा ,


Body:उज्जैन-आज विजयदशमी पर जहां देश भर में लंकापति रावण के पुतले दहन किये जाते है वहीँ उज्जैन में आज अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद् के सदस्य रावण की पूजा कर महा आरती करते है और आज के दिन को रावण की पूण्य तिथि के रूप में मनाते है , ये सिलसिला करीब 28 साल से लगातार चला आरहा है .







Conclusion:उज्जैन अपने ही घर में रावण के फोटो , और मूर्तियों की पूजा करते इन लोगो को देख कर आप हैरान मत होइए . दरअसल ये लोग उज्जैन के क्षीरसागर क्षेत्र में रहने वाले पंडित सुनील शर्मा के घर में बैठ कर पूजन पाठ की तय्यारी कर रहे है . पिछले 28 साल से दशहरे पर रावण पूजा और महा आरती करते आ रहे है और पिछले कुछ सालों में अब युवा भी लंकेश परिषद्इ से जुड़ने लगे है और एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद् का गठन ये कर चुके है . आज दशहरा पर रावण की मूर्ति आरती की गयी और झांझ मंजीरे से भजन भी गाये गए . संस्थापक सुनील शर्मा का मानना है कि रावण जैसे महाविद्वान ब्रहामण का इस तरह से दहन करना किसी शास्त्र नहीं लिखा रावण परम ज्ञानी और त्रिलोक विजेता पराक्रमी हैं और आज कल जिस तरह रावण को जलाया जा रहा है वो गलत है और अंतरराष्ट्रीय लंकेश परिषद् इसकी घोर निंदा करता है



बाइट---पंडित सुनील शर्मा (रावण भक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.