उज्जैन। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते काम बंद हो गया है. जिससे भारी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और उनके लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. जिसके कारण कोटा (गुजरात) मे काम करने वाले मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं.
ये मजदूर झाबुआ के रहने वाले हैं और मजदूरी करने के लिए गुजरात के कोटा में रहते थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते अचानक काम बंद हो जाने के कारण इनके सामने जीवन निर्वाह का संकट पैदा हो गया. जिससे ये वहां से पैदल ही निकले हैं और 350 किमी. की यात्रा करके आज महिदपुर पहुंचे हैं. जहां समाजसेवियों द्वारा इन्हें सैनिटाइज करके भोजन कराया गया है. वहीं प्रशासन ने इन्हें पेटलावाद तक भेजने की बात कही है.
मजदूरों ने बताया कि वे 8 दिन से सफर कर रहे हैं. इस दौरान दो दिन का खाना पैक करके चले थे लेकिन रास्ते में ही खाना खत्म हो गया. जिससे वो बिस्किट या चबैना खाकर काम चला रहे थे. हालांकि महिदपुर के समाजसेवियों और प्रशासन ने उन्हें भोजन कराया है. लेकिन अभी 200 किलोमीटर की दूरी उन्हें तय करना है. जिससे उन्होंने प्रशासन से वाहन व्यवस्था करने की मांग की है.