उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में लोग वायरस से डरे नहीं इसको लेकर आम लोग घर में बैठकर लोगों को संदेश पहुंचा रहे हैं, वही ऐसे में गायक किशोर कुमार के फैन सुनील कुमार ने आम लोगों के लिए लॉकडाउन में घर रहने की हिदायत देने वाला एक गाना बनाया है.
बता दें की उज्जैन के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले सुनील कुमार प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के फैन हैं और उन्होंने अपने घर में ही किशोर कुमार का एक मंदिर भी बना रखा है. इसके साथ ही एक पूरा कमरा किशोर कुमार के नाम समर्पित किया है.
ऐसे में अब उन्होंने घर में रहकर अपनी आवाज में एक गाना रिकॉर्ड किया है और आम लोगों तक अपना संदेश जैसा भी हो घर में रहना ही सुरक्षित होगा और कोरोना वायरस भगाना है तो घर में रहना जरूरी है, सोशल मीडिया पर सुनील कुमार का ये गाना काफी प्रचलित भी हो रहा है.