ETV Bharat / state

हे भगवान! बिना सैंपल दिये ही दो महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट करने पहुंची नायब तहसीलदार - ujjain covid update

अजब एमपी का गजब स्वास्थ्य विभाग है, जो आजकल अंतर्यामी हो रहा है. उज्जैन की लापरवाही कमोबेश इसी तरफ इशारा कर रही है. दो महिलाओं का आरोप है कि उनकी जांच भी नहीं (two women covid positive without sample collection) हुई और नायब तहसीलदार होम आइसोलेट करने पहुंच गईं.

Kayatha Health Center declared two women covid positive without sample collection
महिलाओं की जांच किये बिना ही लगा दिया कोरोना पॉजिटिव का टैग
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 1:59 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अजब-गजब कारनामा किया है. कायथा में 10 संक्रमितों की पुष्टि की गई है, जिनमें से दो मरीज ऐसे हैं, जिन्हें बिना टेस्ट के ही पॉजिटिव बता दिया गया है, जबकि उन्होंने टेस्ट के लिए सैंपल ही नहीं दिया था. अब स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कायथा निवासी दो महिलाएं अपने-अपने परिजनों के साथ अस्पताल गई थीं, महिलाओं का आरोप है कि बिना जांच किये ही उन्हें घर में कैद कर दिया गया है. उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 124 नए मरीज मिले हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या 462 हो गई है.

महिलाओं की जांच किये बिना ही लगा दिया कोरोना पॉजिटिव का टैग

गोवंश से घेराव! किसानों ने प्रशासन को सिखाया सबक, सैकड़ों गोवंश को नगर परिषद के CMO कार्यालय में किया बंद

बिना जांच बता दिया कोरोना पॉजिटिव

कायथा निवासी किरण पति मुकेश ने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी को कायथा स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती भतीजी को दिखाने गई थी, कायथा अस्पताल में उसकी भतीजी की अन्य जांच के बाद कोरोना टेस्ट भी किया गया, इसके बाद उसका नाम-पता पूछकर मोबाइल नंबर भी लिख लिया, इस दौरान उसकी भतीजी के पति और जेठानी का भी अस्पताल कर्मियों ने कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन किरण का टेस्ट नहीं करवाया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वो कोरोना संक्रमित हैं, जबकि उसने तो टेस्ट ही नहीं करवाया था. वहीं किरण की भतीजी, उसके पति और भाभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.

दूसरा मामला भी कायथा का ही है

50 वर्षीय दुर्गा नाम की महिला अपनी गर्भवती बहू को दिखाने कायथा अस्पताल गयी थी. दुर्गा ने बताया कि जांच के दौरान वह अस्पताल के बाहर ही खड़ी रही, उसकी बहू से घर-परिवार वालों का नाम पूछ लिया और 10 जनवरी को उसे संक्रमित बता दिया, जबकि उसने टेस्ट ही नहीं करवाया (two women covid positive without sample collection) है. कायथा की नायब तहसीलदार इन दोनों महिलाओं को कोविड संक्रमित होने की जानकारी देने पहुंची, तब इस लापरवाही का पता चला.

टीकाकरण अधिकारी ने कही जांच की बात

कायथा की नायब तहसीलदार सोनम भगत जब कोविड गाइड लाइन की जानकारी देने इन दोनों घरों में पहुंची तो परिवार वालों ने तहसीलदार से इस मामले में सवाल-जवाब किया. हालांकि, तहसीलदार कोई जवाब नहीं दे पायीं. सोनम भगत ने कहा कि अगर ऐसा है तो हम मंगलवार को फिर से कोरोना टेस्ट करवाएंगे. जिला टीकाकरण अधिकारी केसी परमार ने कहा कि इस मामले की जांच कराता हूं. संभवतः नाम में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ होगा.

उज्जैन में अब 462 कोरोना संक्रमित

उज्जैन शहर में 10 जनवरी को 35 मरीज मिले, जबकि बड़नगर में 6 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, महिदपुर में 13 मरीज मिले हैं, तराना में 35 कोरोना मरीज मिले हैं. नागदा में 27 मरीज कोरोना के मिले हैं, खाचरोद में भी 8 मरीज मिले हैं. उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या अब 462 हो गई है. बीती रात 124 नए मरीज मिले हैं. प्रशासन लगातार रोको-टोको अभियान चला रहा है और मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अजब-गजब कारनामा किया है. कायथा में 10 संक्रमितों की पुष्टि की गई है, जिनमें से दो मरीज ऐसे हैं, जिन्हें बिना टेस्ट के ही पॉजिटिव बता दिया गया है, जबकि उन्होंने टेस्ट के लिए सैंपल ही नहीं दिया था. अब स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कायथा निवासी दो महिलाएं अपने-अपने परिजनों के साथ अस्पताल गई थीं, महिलाओं का आरोप है कि बिना जांच किये ही उन्हें घर में कैद कर दिया गया है. उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 124 नए मरीज मिले हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या 462 हो गई है.

महिलाओं की जांच किये बिना ही लगा दिया कोरोना पॉजिटिव का टैग

गोवंश से घेराव! किसानों ने प्रशासन को सिखाया सबक, सैकड़ों गोवंश को नगर परिषद के CMO कार्यालय में किया बंद

बिना जांच बता दिया कोरोना पॉजिटिव

कायथा निवासी किरण पति मुकेश ने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी को कायथा स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती भतीजी को दिखाने गई थी, कायथा अस्पताल में उसकी भतीजी की अन्य जांच के बाद कोरोना टेस्ट भी किया गया, इसके बाद उसका नाम-पता पूछकर मोबाइल नंबर भी लिख लिया, इस दौरान उसकी भतीजी के पति और जेठानी का भी अस्पताल कर्मियों ने कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन किरण का टेस्ट नहीं करवाया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वो कोरोना संक्रमित हैं, जबकि उसने तो टेस्ट ही नहीं करवाया था. वहीं किरण की भतीजी, उसके पति और भाभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.

दूसरा मामला भी कायथा का ही है

50 वर्षीय दुर्गा नाम की महिला अपनी गर्भवती बहू को दिखाने कायथा अस्पताल गयी थी. दुर्गा ने बताया कि जांच के दौरान वह अस्पताल के बाहर ही खड़ी रही, उसकी बहू से घर-परिवार वालों का नाम पूछ लिया और 10 जनवरी को उसे संक्रमित बता दिया, जबकि उसने टेस्ट ही नहीं करवाया (two women covid positive without sample collection) है. कायथा की नायब तहसीलदार इन दोनों महिलाओं को कोविड संक्रमित होने की जानकारी देने पहुंची, तब इस लापरवाही का पता चला.

टीकाकरण अधिकारी ने कही जांच की बात

कायथा की नायब तहसीलदार सोनम भगत जब कोविड गाइड लाइन की जानकारी देने इन दोनों घरों में पहुंची तो परिवार वालों ने तहसीलदार से इस मामले में सवाल-जवाब किया. हालांकि, तहसीलदार कोई जवाब नहीं दे पायीं. सोनम भगत ने कहा कि अगर ऐसा है तो हम मंगलवार को फिर से कोरोना टेस्ट करवाएंगे. जिला टीकाकरण अधिकारी केसी परमार ने कहा कि इस मामले की जांच कराता हूं. संभवतः नाम में गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ होगा.

उज्जैन में अब 462 कोरोना संक्रमित

उज्जैन शहर में 10 जनवरी को 35 मरीज मिले, जबकि बड़नगर में 6 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, महिदपुर में 13 मरीज मिले हैं, तराना में 35 कोरोना मरीज मिले हैं. नागदा में 27 मरीज कोरोना के मिले हैं, खाचरोद में भी 8 मरीज मिले हैं. उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या अब 462 हो गई है. बीती रात 124 नए मरीज मिले हैं. प्रशासन लगातार रोको-टोको अभियान चला रहा है और मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.