उज्जैन। जिले के महिदपुर में करणी सेना ने आरक्षण के विरोध में नगर पालिका के सामने भाजपा-कांग्रेस नेताओं के पुतले को आग लगाई. दरअसल नोवी सूची में आरक्षण को बढ़ाने के विरोध में करणी सेना का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब क्षेत्रीय भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के द्वारा जारी पत्र में आरक्षण को लेकर मांग करने की बात सामने आई.
जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और नगरपालिका के सामने पहुंच कर भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, कांग्रेस विधायक महेश परमार और विधायक रामलाल मालवीय का पुतला फूंक दिया. साथ ही आर्थिक रूप से आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.