उज्जैन। एमपी के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, लेकिन सावन के महीने में इस संख्या में और बढ़ोत्तरी देखने मिल रही है. आम नागरिकों के अलावा कई वीआईपी भी महाकाल के दर पर मत्था टेकने पहुंच रहे हैं. सावन के तीसरे सोमवार को सीएम शिवराज महाकाल की सवारी में शामिल होने उज्जैन पहुंचे थे. वहीं सावन के छठे सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ भी उज्जैन पहुंचे. जहां महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूर्व सीएम बाबा की सवारी में शामिल हुए. इसके अलावा आगामी चुनाव में जीत को लेकर भी कमलनाथ ने कुछ वादे किए.
-
बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति के लिए कामना की।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय बाबा महाकाल pic.twitter.com/RUkjRj12u1
">बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति के लिए कामना की।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 14, 2023
जय बाबा महाकाल pic.twitter.com/RUkjRj12u1बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होकर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि एवं उन्नति के लिए कामना की।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 14, 2023
जय बाबा महाकाल pic.twitter.com/RUkjRj12u1
सरकार बनने पर महाकाल लोक में होगी कैबिनेट की पहली बैठक: सावन के छठे सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अभिषेक किया. इसके बाद पूर्व सीएम ने बाबा महाकाल की पालकी की भी पूजा-अर्चना की. इसके बाद कमलनाथ ने एक लेटर भगवान को समर्पित किया. जिसमें शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर कहा गया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि "कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक महाकाल लोक में होगी. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं महाकाल के दर्शन करने जाऊं या कथा कराऊं तो उनके पेट में दर्द क्यों होता है."
बीजेपी ने ले रखी है धर्म की एजेंसी: पूर्व सीएम ने कहा क्या बीजेपी ने धर्म की एजेंसी ले रखी है. उन्होंने कहा कि मैंने "महाकाल से प्रार्थना की है कि प्रदेश को भ्रष्टाचार की जननी पार्टी से मुक्ति दिलाइए. भ्रष्टाचार हम सहन नहीं कर सकते. यहां हर चीज में भ्रष्टाचार होता है, 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार है. शिवराज सरकार ने तो महाकाल को भी नहीं छोड़ा. कमलनाथ ने कहा कि बीते 5 से 7 माह में बड़े-बड़े ठेके इन्होंने दिए, जिससे कमीशन मिल सके. चुनाव से पहले जितना समेट सको तो समेट लो. शिवराज की झूठ की घोषणा मशीन डबल स्पीड पर चल रही है. बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ जब उज्जैन पहुंचे तो जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ शोभा ओझा, तराना विधायक महेश परमार, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर और घटिया विधायक रामलाल मालवीय भी मौजूद रहे.