ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कालिदास समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा, कल से शुरू होगा समारोह - All India Kalidas ceremony in ujjain

देशभर में प्रसिद्ध अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है, लेकिन आज इससे पहले एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:11 PM IST

उज्जैन। देशभर में ख्यात अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही शहरवासी शामिल हुए. इसमें अलग-अलग वेशभूषा में नृत्य करते कलाकार दिखाई दिए.

समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा

देशभर के जाने-माने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है, लेकिन आज इससे पहले एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई. जिसकी शुरुआत क्षिप्रा नदी के जल से कलश का पूजन और अभिषेक कर हुई. इसके बाद कलश को महाकाल मंदिर लाया गया. महाकाल मंदिर के पास कलश का पूजन किया गया. कलाकारों द्वारा कलश यात्रा के दौरान मार्ग पर रंगोली भी मनाई गई. कलश यात्रा में विक्रमादित्य के नवरत्नों और कालिदास साहित्य पर केंद्रित चित्र और झांकियां भी शामिल रहीं.

उज्जैन। देशभर में ख्यात अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही शहरवासी शामिल हुए. इसमें अलग-अलग वेशभूषा में नृत्य करते कलाकार दिखाई दिए.

समारोह से पहले निकाली गई कलश यात्रा

देशभर के जाने-माने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है, लेकिन आज इससे पहले एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई. जिसकी शुरुआत क्षिप्रा नदी के जल से कलश का पूजन और अभिषेक कर हुई. इसके बाद कलश को महाकाल मंदिर लाया गया. महाकाल मंदिर के पास कलश का पूजन किया गया. कलाकारों द्वारा कलश यात्रा के दौरान मार्ग पर रंगोली भी मनाई गई. कलश यात्रा में विक्रमादित्य के नवरत्नों और कालिदास साहित्य पर केंद्रित चित्र और झांकियां भी शामिल रहीं.

Intro:देशभर के जाने-माने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है लेकिन आज इससे पहले एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई


Body:उज्जैन देशभर के ख्यात अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत से पहले आज सुबह कलश यात्रा निकली जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और अलग-अलग वेशभूषा में नृत्य करते कलाकार दिखाई दिए


Conclusion:देशभर के जाने-माने अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत कल से होनी है लेकिन आज इससे पहले एक बड़ी कलश यात्रा निकाली गई जिसकी शुरुआत शिप्रा नदी के जल से कलर्स का पूजन अभिषेक कर जिसके बाद कलश को महाकाल मंदिर लाया गया जहां महाकाल मंदिर के समीप भी कलर्स का पूजन किया गया कलश यात्रा में बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद थे छात्र-छात्राएं नाचते गाते चल रही थी वही यात्रा में कालिदास के चरित्र नाटक में मेघदूतम त्रज्ञतुहार मालविकाग्मित्रम जैसे जाने पहचाने नाटक का वर्णन भी किया गया था आज सुबह रामघाट पर कलश पूजन के बाद कलश महाकाल मंदिर पूजन के लिए निकला कलश यात्रा के दौरान उज्जैन वासियों को पीले चावल भागते हुए यात्रा अकादमी पहुंचेगी कलाकारों द्वारा कलश यात्रा के दौरान मार्ग पर रंगोली भी मनाई गई कलश यात्रा में विक्रमादित्य के नवरत्नों और कालिदास साहित्य पर केंद्रित चित्र एवं झांकियां भी शामिल रही महाकाल मंदिर से गुदरी, गोपाल मंदिर ,कंठल, नई सड़क ,दौलतगंज, देवास गेट ,टावर चौक, दशहरा मैदान, होते हुए कालिदास अकादमी पहुंचेगी आज शाम 7:00 बजे राजकोट के हेमन्त चौहान एवं साथियों द्वारा गायन किया जाएगा अकादमी परिसर स्थित भारत विशाल रंगमंच पर कार्यक्रम होगा इसके अलावा उज्जैन के पंडित आशुतोष शास्त्री का गायन भी होगा


बाइट--- शशांक मिश्रा कलेक्टर उज्जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.