उज्जैन(ujjain)। 4 जुलाई से मध्यप्रदेश दौरे पर निकले ज्योतिरादित्या सिंधिया आज यानि मंगलवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. सिंधिया उज्जैन पहुंचते ही संघ कार्यलय गए. जो उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था. जिसके बाद उन्होंने महाकाल के दर्शन किए. करीब 10 से 15 मिनट VIP प्रोटोकाल से हटकर नंदीगृह के बाहर से दर्शन किए. सिंधिया ने महाकाल दर्शन कर कहा ये मेरा सौभाग्य है धर्म और कर्तव्य है कि मैं बाबा के चरणों में ओख लगा रहा हूं. क्योंकि मंदिर से मेरा बहुत पूराना रिश्ता रहा है. सिंधिया ने मंत्री पद के सवाल और दिल्ली दौरे पर कहा कि आप जो सुनना चाहते है वो मैं नहीं बोलूंगा. बस प्रदेश में मानव जाति को शक्ति मिले, कोरोना से लड़ने की शक्ति ताकत मिले. सुख समृद्धि रहे मेरी बाबा से यही कामना है.सिंधिया के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, मंत्री मोहन यादव, तुलसी सिलावट और अन्य नेता मौजूद रहे.
बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे सिंधिया
उज्जैन आए सिंधिया ने कहा मैं सिर्फ दर्शन करने आया हूं में वो नहीं बोलूंगा जो आप सुना चाहते हैं .यह से सीधा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ के यहां श्रद्धाजंलि अर्पित करने जाऊंगा.भाजपा कार्यलाय भी जाऊंगा, सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान ये भी कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे महाकाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला. जब जब मैं उज्जैन आता हूं महाकाल के दरबार में ओख लगाना हमारा धर्म है और दायित्व है . मेरी भगवान से यही कामना है कि कोरोना के युद्ध में मानव जाति को भगवान का आशीर्वाद मिले. विकास कार्य होते रहे. सुख समृद्धि बनी रहे. सिंधिया ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्वीट तक ही सीमित है. मीडिया ने जब उनसे कहा कि मंत्री पद की बधाई तो स्वीकार कर लीजिए. तो उन्होंने बात को टालते हुए कहा दर्शन कर लिए बस स्वीकार हो गई.
रतलामी सेव की तरह सिंधिया की बोली तीखी! कहा- कोरोना काल में सिर्फ ट्विटर पर टिक-टिक कर रही कांग्रेस
मंत्री पद के सवाल को टाल गए सिंधिया
सिंधिया शहर में जयंती पर आयोजित होने वाले उद्बोधन कार्यक्रम में भाग लेंगे. अपने उज्जैन प्रवास के अंतिम चरण में सिंधिया भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक जोशी के निवास पर पहुंचकर पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उज्जैन प्रवास के दौरान सिंधिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, मंत्री डॉ मोहन यादव, तुलसी सिलावट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया और विधायक पारस जैन , सांसद अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय सहित विरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहे