उज्जैन। लॉकडाउन 4.0 खत्म हो चुका है, ऐसे में पुलिस के सामने सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने की चुनौती और अधिक बढ़ गई है. इस चुनौती से सामना करने के लिए पुलिस विभाग ने आज एक अनूठी पहल शुरू की है. यहां सोशल डिस्टेंस मैंटेनिग टीम जीवन मित्र का गठन किया गया है. वहीं आईजी राकेश गुप्ता और एसपी मनोज सिंह ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उज्जैन में लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने के बाद अब अनलॉक वन शुरु हुआ है. इस अनलॉक के बाद 8 तारीख से धार्मिक स्थल और कई दुकानें खुल जाएंगी. ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती और अधिक बढ़ गई है. चुनौती है लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की. इस चुनौती से सामना करने के लिए पुलिस विभाग ने आज एक अनूठी पहल शुरू की है. यहां सोशल डिस्टेंस मैंटेनिंग टीम ‘जीवन मित्र’ का गठन किया गया है. इस टीम में वे वॉलिंटियर रखे गए हैं, जिनका काम लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाना साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजेशन का ध्यान रखना है. इस अवसर पर जीवन मित्र के सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान किए गए हैं तथा सभी सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई. यह सभी सदस्य पुलिस के साथ मिलकर जन जागरुकता अभियान चलाएंगे. आम जनता को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे. आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया एसपी मनोज कुमार सिंह हरी ने झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया.