उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में फीवर क्लीनिक बनाया है, जिसमें लगभग 200 से 250 कोरोना पॉजिटिव मरीज ट्रेस हो चुके हैं. हालांकि जिस तरह से कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए जिला अस्पताल में जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है.
जिले भर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फीवर क्लीनिक चलाया जा रहा है, जिसमें पिछले तीन माह में 200 से 250 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चल पाया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार फीवर क्लीनिक को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है.
फीवर क्लीनिक में करीब 24 मरीज प्रतिदिन इलाज करवाने आ रहे हैं. इसके अलावा फ्लू क्लीनिक में एक्स-रे मशीन से लेकर कोरोना की सैंपलिंग तक पूरे इंतजाम किए गए हैं, इस क्लीनिक में पिछले तीन माह में दो हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज भी हो चुका है.