उज्जैन। नागदा में मध्यप्रदेश शासन ने 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुरषोत्तम कुमार और सीएसपी मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में पुलिस थाने से एक सीमित संख्या वाली रैली निकली. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. साथ ही रैली में शामिल शहर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मास्क की उपयोगिता को बताते हुए बिना मास्क वाले लोगों को मास्क पहनाया.
अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अभियान के तहत शहरवासियों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरुक किया जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क सबसे सरलतम और कारगर साधन है, मास्क का उपयोग कर ना केवल स्वयं को संक्रमण से बचा सकते हैं, बल्कि संक्रमण के प्रसार को कई हद तक रोका भी जा सकता है.