उज्जैन। जिले में लगातार गुंडे, माफियाओं और बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है. इसके चलते दर्जन भर से ज्यादा अपराधों में पंजीबद्ध महिला अपराधी शबनम के अवैध बने बाड़े पर निगम और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. थाना महाकाल क्षेत्र की अपराधी महिला का घर तोपखाने में है. शबनम फिलहाल जेल में बंद है. उसने अपने क्षेत्र में नशीले पदार्थो की सप्लाई, घर बैठकर जुआ खिलाने जैसे अपराधों को खूब बढ़ावा दिया. वहीं शबनम की मां भी पूर्व में 10 साल की सजा काट चुकी है. यहीं नहीं पूरा परिवार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.
- महाकाल थाने के दर्ज हैं 12 केस
दरसअल, प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार जिला प्रशासन अपराधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. सीएसपी अश्विनी नेगी ने बताया कि थाना महाकाल क्षेत्र के तोपखाने के खंदार मोहल्ले में शबनम काकू का मकान और बाड़ा है. कुल 12 अलग अलग केस थाना महाकाल में शबनम के खिलाफ दर्ज हैं. जिसमें एनडीपीएस एक्ट और जुआ खिलाने जैसी संगीन धाराएं लगाई गई हैं. निगम द्वारा बाड़े को आवास की परमिशन दी गई थी. लेकिन शबनम ने इसे व्यवसायिक बना लिया. जिसे हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है. ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ जारी रहेगी.
उज्जैन पुलिस का वीडियो वायरल, कहा- 'उम्मीद है विकास कानपुर न पहुंचे'
- शबनम का परिवार आपराधिक गतिविधियों में शामिल
शबनम का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. नशीले पदार्थो की सप्लाई में शबनम की मां को पूर्व में 10 साल की सजा हो चुकी है. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में यह भी सामने आया कि शबनम की मां मैमून बी भी नशीले पदार्थो की सप्लाई में लिप्त थी. शबनम भी यही काम कर रही थी. नशीले पदार्थों के साथ-साथ घर में लोगों को बैठा कर जुआ खिलाने का काम वो करती थी. अब शबनम उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में बंद है.