उज्जैन। नानाखेड़ा थाना (Nanakheda Police Station) क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Wife Attacked with Sharp Weapon) कर दिया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral on Social Media) हो रहा है. वीडियो में एक आदमी अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर रहा है. महिला हाथ पैर जोड़कर माफी मांग रही है. लेकिन पति उस पर लगातार धारदार हथियार से वार करता रहा. इस बिच कुछ लोग भी तमशबीन खड़े हुए दिखाई दे रह है. महिला को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पति और उसके दोस्त के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है. पति पत्नी झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि पति दिनेश ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दिनेश के दोस्त ने उसका साथ दे दिया. विवाद के बाद महिला ने थाने पंहुचकर अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यायालय में पेशी के बाद हुआ विवाद, पत्नी ने पति को बीच सड़क पर चप्पल से पीटा, Video Viral
महिला को नहीं आई ज्यादा चोट
यह जो कथित वीडियो थाना नानाखेड़ा क्षेत्र का सामने आया था. जानकारी मिलने पर मौके पर थाने की टीम पहुंची. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पत्नी किसी बात को लेकर घर से जा रही थी. जब पत्नी घर से निकली तो पति पीछा करते हुए महिला के पास पहुंचा. पति ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है.
- अमरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी, उज्जैन