ETV Bharat / state

Holi 2023: कान्हा की पाठशाला सांदीपनि आश्रम में होली की धूम, राधा-कृष्ण और गोपियों ने खूब उड़ाया गुलाल

उज्जैन स्थित भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से होली मनी. बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए. आश्रम में होली पर्व की शुआवात के लिए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. बता दें कि सांदीपनि आश्रम में खेली जाने वाली कृष्ण और राधा की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

holi celebration in sandipani ashram
राधा-कृष्ण और गोपियों ने खूब उड़ाया गुलाल
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 6:43 PM IST

सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनी होली

उज्जैन। धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में हर एक पर्व को अपने अंदाज में मनाया जाता है. सोमवार अल सुबह बाबा महाकाल के धाम और श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में भी होली खेली गई. राधा-कृष्ण और गोपियों के भेष में भक्तों ने खूब गुलाल उड़ाया. आश्रम में मंदिर के पुजारी पंडित रूपम व्यास ने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में राधा रानी जी भगवान के साथ होली खेलने पधारी हैं. आज से 7 दिनों तक रंगपंचमी तक पर्व को मनाया जाएगा. फाग उत्सव के रूप में हर रोज गुलाल और फूलों से भक्त राधा रानी की होली में शामिल होंगे.

holi celebration in sandipani ashram
राधा-कृष्ण और गोपियों ने खूब उड़ाया गुलाल

कलाकारों ने दी महमोहक प्रस्तुति: पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि सांदीपनि आश्रम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है. कृष्ण और राधा की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसी तरह आश्रम में होली पर्व की शुरुआत के लिए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने भी श्री कृष्ण और राधा की होली का मजा लिया.

Also Read: त्यौहारों से जुड़ी अन्य खबरों पर डालें एक नजर

श्री कृष्ण ने गुरु सांदीपनी से शिक्षा प्राप्त की थी: नृत्य समूह की पालक पटवर्धन ने बताया कि ''मधुर भजन पर श्री कृष्ण ने राधा के साथ होली खेली है. ये हमारी परम्परा है और कृष्ण के रूप में वेदांशी और भावना राधा के रूप होली खेली''. आपको बता दें कि उज्जैन नगरी भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली भी रही है. पुराणों के अनुसार उज्जैन शहर के मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित महर्षि सांदीपनी आश्रम में श्री कृष्ण, भाई बलराम व मित्र सुदामा ने गुरु सांदीपनी से 64 कला व 14 विद्या प्राप्त की थी. तभी से यहां हर पर्व को खास कर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े पर्वो को बड़े हर्ष उल्लास के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में मनाया जाता है.

सांदीपनि आश्रम में धूमधाम से मनी होली

उज्जैन। धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में हर एक पर्व को अपने अंदाज में मनाया जाता है. सोमवार अल सुबह बाबा महाकाल के धाम और श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में भी होली खेली गई. राधा-कृष्ण और गोपियों के भेष में भक्तों ने खूब गुलाल उड़ाया. आश्रम में मंदिर के पुजारी पंडित रूपम व्यास ने कहा कि आज भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में राधा रानी जी भगवान के साथ होली खेलने पधारी हैं. आज से 7 दिनों तक रंगपंचमी तक पर्व को मनाया जाएगा. फाग उत्सव के रूप में हर रोज गुलाल और फूलों से भक्त राधा रानी की होली में शामिल होंगे.

holi celebration in sandipani ashram
राधा-कृष्ण और गोपियों ने खूब उड़ाया गुलाल

कलाकारों ने दी महमोहक प्रस्तुति: पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि सांदीपनि आश्रम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली है. कृष्ण और राधा की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसी तरह आश्रम में होली पर्व की शुरुआत के लिए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने भी श्री कृष्ण और राधा की होली का मजा लिया.

Also Read: त्यौहारों से जुड़ी अन्य खबरों पर डालें एक नजर

श्री कृष्ण ने गुरु सांदीपनी से शिक्षा प्राप्त की थी: नृत्य समूह की पालक पटवर्धन ने बताया कि ''मधुर भजन पर श्री कृष्ण ने राधा के साथ होली खेली है. ये हमारी परम्परा है और कृष्ण के रूप में वेदांशी और भावना राधा के रूप होली खेली''. आपको बता दें कि उज्जैन नगरी भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली भी रही है. पुराणों के अनुसार उज्जैन शहर के मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित महर्षि सांदीपनी आश्रम में श्री कृष्ण, भाई बलराम व मित्र सुदामा ने गुरु सांदीपनी से 64 कला व 14 विद्या प्राप्त की थी. तभी से यहां हर पर्व को खास कर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े पर्वो को बड़े हर्ष उल्लास के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में मनाया जाता है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.