उज्जैन। महाकाल की नगरी में बदमाशों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है. सोमवार को नगर निगम और पुलिस ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले कपिल धानक नाम के बदमाश का अवैध मकान ध्वस्त कर दिया. कपिल धानक नीलगंगा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसपर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.
हिस्ट्रीशीटर कपिल धानक का अवैध मकान तोड़ा
पिछले कुछ दिनों से उज्जैन पुलिस लगातार गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने कुछ गुंडों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया था. इसी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने शांति नगर में हिस्ट्रीशीटर कपिल धानक का मकान गिराया.
इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी
आरोपी पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज
सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि "बदमाश कपिल धानक के घर पर निगम की टीम ने नोटिस चस्पा कर मकान को खुद गिराने के निर्देश दिए गए थे. नोटिस पर कार्रवाई नहीं होने पर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कपिल धानक का अवैध मकान तोड़ दिया. बदमाश कपिल पर नीलगंगा समेत आसपास के थानों में 12 मामले दर्ज है. इन मामलों में हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली शामिल है. फिलहाल आरोपी रासुका की कार्रवाई के तहत जेल में है."