उज्जैन: सोमवार शाम थाना चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ी 65 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि GJ 31 T 3878 नंबर का मिनी ट्रक तेज स्पीड में भाग रहा है, और उसका पीछा कर रहे हिन्दू संगठन के कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं, जिससे साफ समझ आता है कि सूचना मिलने पर गायों की तस्करी के शक में ट्रक का पीछा किया गया और जब ट्रक नहीं रुका तो उस पर पथराव कर पुलिस के मदद से रोका, जिसमें मौके से ड्राइवर फरार हो गया और क्लीनर हाथ आया. पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि हिन्दू संगठन का एक युवक बेखौफ पुलिस वालों के सामने क्लीनर की कॉलर पकड़कर धमका रहा है, साथ ही गोली मारने की बात भी कर रहा है.
क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, ''लुधियाना से राजकोट की ओर जा रहा लोडिंग वाहन को 540 शराब की पेटियों के साथ पकड़ा है, जिसके कागज भी सारे फर्जी पाए गए हैं और इसी आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. पूरे मामले में सामने आया है कि चालक द्वारा रफ ड्राइविंग की जा रही थी, जिसमें कई जगह एक्सीडेंट होते होते बचा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया और उन्हीं लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी कि एक संदिग्ध गाड़ी है, जो बुरी तरह से ड्राइव कर रहा है, जिसके बाद तत्काल इसको संज्ञान में लेकर धर दबोचा गया, वहीं एएसपी ने बताया कि जो लोग वीडियो में ट्रक क्लीनर से गुंडागर्दी कर रहे हैं जांच में दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.''
हिन्दू संगठन के लोगो ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
हिन्दू परिषद के दीपेंद्र ने कार्यकर्ताओं के साथ पकड़ी करीब 65 लाख की शराब मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''सूचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं आई, जब हंगामा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और उल्टा हमको ही मामले को छुपाने को लेकर 6 घंटे तक लॉकअप में बंद कर डराया, धमकाया और मारपीट साथ ही जितने भी पद हैं, छोड़ देने को कहा और गाड़ी पर लिखा पद का नाम हटाने को भी कहा कार्रवाई करने की भी धमकी दी.''