उज्जैन। कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुए विवाद पर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश में भी सियासत जारी है. लेकिन उज्जैन में अलग ही नजारा है. नेता भले ही इस विवाद को तूल दे रहे हों, लेकिन शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से उनकी क्लासमेट हिंदू छात्राओं को कोई नहीं आपत्ति नहीं है. ना ही हिजाब पहनने को लेकर छात्राओं से कभी कोई सवाल किया गया.
उज्जैन के चारधाम मंदिर के पास शासकीय सराफा स्कूल सहित कई शासकीय स्कूलों में छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल जाती हैं. जिसमें धान मंडी शासकीय कन्या विद्यालय, उज्जैन का विजयराजे कन्या विद्यालय, क्षीरसागर में लगाने वाले कन्या विद्यालय और दशहरा मैदान स्कूल सहित कई छोटे बड़े स्कूलों में भी लड़कियां हिजाब पहनकर पढ़ने आती हैं.
(hijab controversy in mp) (Communal Harmony in Ujjain)