ETV Bharat / state

उज्जैन: पीएचई के फिल्टर प्लांट की पाइप में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

उज्जैन के गंभीर नदी के डैम के पास पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई. आंग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड ने दो घण्टें की मशक्क के बाद आग पर काबू पाया. फिल्टर प्लांट में लगी आग के दौरान सिंहस्थ में खरीदे गए दो हजार से अधिक पाइप जलकर खाक हो गए.

ujjain
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:03 PM IST

उज्जैन। शहर से करीब15 किलोमीटर दूर पीएचई के फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई. आग के दौरान प्लांट के आसपास अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने दो घंण्टे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया.

पीएचई प्लांट मेंं लगी भीषड़ आग

फायर ऑफिसर अजय सिंह राजपूत ने बताया कि हमे आग की सूचना 3 बजे मिली. जिसमें फिल्टर प्लांट के पाइपों में आग लगने की जानकारी सामने आई. सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत मौके से एक फार बिग्रेड को रवाना की. लेकिन घटनास्थल से हमें दोबारा सूचना मिली कि यहां प्लांट के प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी है. जिसके बाद हमने कुल आठ फायर बिग्रेड गाड़ी रवाना की.

प्रत्याशदर्शियों के मुताबीक पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग की घटना इतनी भीषड़ थी कि आग की लपटों को 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. आगजनी में सिहंस्थ मेले के दौरान खरीदे गए दो हजार से अधिक टाइप जलकर खाक हो गए. इसके आलावा करीब 1.5 करोड रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को लगाया गया. दो घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

उज्जैन। शहर से करीब15 किलोमीटर दूर पीएचई के फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई. आग के दौरान प्लांट के आसपास अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने दो घंण्टे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया.

पीएचई प्लांट मेंं लगी भीषड़ आग

फायर ऑफिसर अजय सिंह राजपूत ने बताया कि हमे आग की सूचना 3 बजे मिली. जिसमें फिल्टर प्लांट के पाइपों में आग लगने की जानकारी सामने आई. सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत मौके से एक फार बिग्रेड को रवाना की. लेकिन घटनास्थल से हमें दोबारा सूचना मिली कि यहां प्लांट के प्लास्टिक के पाइपों में आग लगी है. जिसके बाद हमने कुल आठ फायर बिग्रेड गाड़ी रवाना की.

प्रत्याशदर्शियों के मुताबीक पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग की घटना इतनी भीषड़ थी कि आग की लपटों को 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. आगजनी में सिहंस्थ मेले के दौरान खरीदे गए दो हजार से अधिक टाइप जलकर खाक हो गए. इसके आलावा करीब 1.5 करोड रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को लगाया गया. दो घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Intro:उज्जैन से 15 मीटर दूर संचालित पीएचई के फिल्टर प्लांट में भीषण आग


Body:उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर संचालित पीएचई के फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई आग सिहंस्थ के दौरान खरीदे गए दो हजार से अधिक टाइप जलकर खाक हो गए आग से 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका जताई जा रही है फाइल ब्रिगेड की 12 फायर फाइटर ने आग पर पाया काबू आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


Conclusion:उज्जैन शहर से 15 किलोमीटर दूर गंभीर नदी के डैम के समीप संचालित पीएचई फिल्टर प्लांट में भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों को 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था आंख में फिल्टर प्लांट में सिंहस्थ के दौरान खरीदे गए दो हजार से अधिक पाइप जलकर खाक हो गए करीब 1.5 करोड रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 12 दमकल को मशक्कत करना पड़ी करीब 2 घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है गनीमत रही कि आप ज्यादा दूर तक नहीं फैली फिल्टर प्लांट में ही पाइपों से कुछ दूरी पर हाल ही में सोलर प्लांट स्थापित किया गया है करीब 2.5 करोड़ की लागत से इस प्लांट को स्थापित किया गया है यदि आज और फैल जाती तो सोलर प्लांट को भी नुकसान हो सकता था



बाइट---अजय सिंह राजपूत (फायर ऑफिसर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.