ETV Bharat / state

हैड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, उज्जैन में धारा 144 लागू - उज्जैन

प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. उज्जैन में बीती रात एक हैड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत हो गई.

head-constable-died-of-corona
हेड कॉंस्टेबल की मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:41 PM IST

उज्जैन। घटिया तहसील थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल की कोरोना से बीती देर रात मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि एएसपी आकाश भूरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान की. आकाश भूरिया ने जनाकारी देते हुए बताया कि भेरूलाल जो घटिया थाना में पदस्थ थे, उनका 15 तारीख से ही स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वे छुट्टी पर थे. भेरूलाल की 17 तारीख को आई रिपोर्ट में वें कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल से इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हेड कॉंस्टेबल की मौत
सप्ताह भर में कोरोना से जिले में ये तीसरी मौत

करीब 6 माह पहले थाना नीलगंगा के थाना प्रभारी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में लागातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला धीश ने धारा 144 आने वाले दो माह के लिए लगा रखी है. वहीं महाकाल मंदिर में भी शयन आरती में प्रवेश प्रतिबंध कर समय 8 बजे तक निर्धारित कर दिया है.

छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने से स्कूल में मचा हड़कंप



उज्जैन में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत उज्जैन जिले में तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकाने व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. प्रतिबंधात्मक आदेश केमिस्ट ( दवाई ), राशन व खानपान की दुकानों पर लागू नहीं होंगे. मास्क नही पहनने वाले 157 लोगों पर 31400 रुपए का जुर्माना लगाया है.

maut
हेड कॉंस्टेबल की मौत

जिले में देर रात राई आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 27 नए मामले आए हैं. जिसमें से 20 उज्जैन, 3 नागदा, 2 खाचरोद, 1महिदपुर, 1 घटिया तहसील का था. कुल 106 मौते करोना से हुई हैं. एक्टिव मरीज 282 हैं. अब तक कुल 5673 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

उज्जैन। घटिया तहसील थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक भेरूलाल की कोरोना से बीती देर रात मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि एएसपी आकाश भूरिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान की. आकाश भूरिया ने जनाकारी देते हुए बताया कि भेरूलाल जो घटिया थाना में पदस्थ थे, उनका 15 तारीख से ही स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वे छुट्टी पर थे. भेरूलाल की 17 तारीख को आई रिपोर्ट में वें कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल से इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हेड कॉंस्टेबल की मौत
सप्ताह भर में कोरोना से जिले में ये तीसरी मौत

करीब 6 माह पहले थाना नीलगंगा के थाना प्रभारी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में लागातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला धीश ने धारा 144 आने वाले दो माह के लिए लगा रखी है. वहीं महाकाल मंदिर में भी शयन आरती में प्रवेश प्रतिबंध कर समय 8 बजे तक निर्धारित कर दिया है.

छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने से स्कूल में मचा हड़कंप



उज्जैन में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत उज्जैन जिले में तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकाने व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. प्रतिबंधात्मक आदेश केमिस्ट ( दवाई ), राशन व खानपान की दुकानों पर लागू नहीं होंगे. मास्क नही पहनने वाले 157 लोगों पर 31400 रुपए का जुर्माना लगाया है.

maut
हेड कॉंस्टेबल की मौत

जिले में देर रात राई आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 27 नए मामले आए हैं. जिसमें से 20 उज्जैन, 3 नागदा, 2 खाचरोद, 1महिदपुर, 1 घटिया तहसील का था. कुल 106 मौते करोना से हुई हैं. एक्टिव मरीज 282 हैं. अब तक कुल 5673 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.