ETV Bharat / state

15 साल सेना की नौकरी कर लौटे जवान का शहरवासियों ने किया स्वागत - उज्जैन न्यूज

15 साल सेना की नौकरी पूरी कर जवान महेंद्र पाटीदार जब अपने नगर लौटे तो लोगों ने बड़े हर्षो उल्लास के साथ उनका स्वागत किया, साथ ही उनको जीप में बैठाकर शहर भर में जुलूस भी निकाला गया.

जवान के स्वागत में निकली भव्य रैली
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 2:25 PM IST

उज्जैन। जिले के तैराना में 15 साल सेना की नौकरी पूरी कर लौटे जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में बड़ी धूम-धाम से स्वागत हुआ. जिस पर जवान ने अपनी खुशी जाते हुए कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने देश की सेवा करने का मन बना लिया था , जिसके बाद तैयारी कर और सेना की ट्रेनिंग पूरी कर सेना में भर्ती हो गए. सेना की प्रथम ट्रेनिंग महाराष्ट्र के नासिक में हुई , उसके बाद उनकी पोस्टिंग सूरतगढ़ , राजस्थान , पठानकोट, पंजाब, श्रीनगर, गंगधार, लुधियाना के साथ-साथ कई जगह हुई.

15 साल की नौकरी कर लौटे जवान का हुआ शहर में भव्य स्वागत

जवान महेंद्र पाटीदार ने बताया कि देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए, वहीं उन्होंने बताया कि देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है. परिवार मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानता है


महेंद्र पाटीदार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए, हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वहीं मनाए जाते हैं . उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि जिसमें देश की भलाई हो वही कार्य करना चाहिए .

उज्जैन। जिले के तैराना में 15 साल सेना की नौकरी पूरी कर लौटे जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में बड़ी धूम-धाम से स्वागत हुआ. जिस पर जवान ने अपनी खुशी जाते हुए कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने देश की सेवा करने का मन बना लिया था , जिसके बाद तैयारी कर और सेना की ट्रेनिंग पूरी कर सेना में भर्ती हो गए. सेना की प्रथम ट्रेनिंग महाराष्ट्र के नासिक में हुई , उसके बाद उनकी पोस्टिंग सूरतगढ़ , राजस्थान , पठानकोट, पंजाब, श्रीनगर, गंगधार, लुधियाना के साथ-साथ कई जगह हुई.

15 साल की नौकरी कर लौटे जवान का हुआ शहर में भव्य स्वागत

जवान महेंद्र पाटीदार ने बताया कि देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए, वहीं उन्होंने बताया कि देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है. परिवार मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानता है


महेंद्र पाटीदार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए, हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वहीं मनाए जाते हैं . उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि जिसमें देश की भलाई हो वही कार्य करना चाहिए .

Intro:सेना की नौकरी पूरी करके आए जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में भव्य स्वागत

तराना । तराना अमर शहीद बलराम जोशी की जन्मभूमि पर किसान परिवार का बेटा सेना में इसकी सेवा करने के लिए चला गया था निगम कॉलोनी घाटी नीचे रहने वाले राधेश्याम जी अमृता का बड़ा पुत्र पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्होंने देश की सेवा करने का मन बनाया और तैयारी कर ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात सेना में भर्ती हो गया पिता शासकीय नौकरी एवं किसानी का कार्य करते रहे बेटे ने 15 वर्ष सेना में नौकरी की नौकरी की प्रथम ट्रेनिंग नासिक महाराष्ट्र में हुई इसके पश्चात सूरतगढ़ राजस्थान पठानकोट पंजाब श्रीनगर गंगधार लुधियाना के साथ कई जगह नौकरी की उन्होंने बताया कि कई जगह के भारत के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए पूरी नौकरी के दौरान सन का पालन करना पड़ता है पारिवारिक ईस्टर मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा प्रथम कर्तव्य माना जाता है देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है यीशु का पालन करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य सेना के जवान महेंद्र पाटीदार का पेट्रोल पंप पुलिस थाने के सामने से पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें नगर के नागरिकों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया जुलूस का समापन बड़े श्री राम मंदिर पर राष्ट्रगान के साथ हुआ महेंद्र पाटीदार सेना जवान का स्वागत अमर शहीद बलराम जोशी सभागृह में तराना थाना एसडीओपी रविंद् बोयत व सहित नगर के अरिहंत मंच , सवारी समिति , नगर पंचायत , शिव महापुराण समिति , गणेश उत्सव समिति , एकता दर्शन सामाजिक कल्याण समिति , गीता प्रचार समिति , के समस्त सदस्यों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तराना ने कहा कि महेंद्र जी पाटीदार ने देश की सेवा में 15 वर्ष का अमूल्य समय दिया है अनुशासन में रहना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन इन्होंने पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी नौकरी की है मैं इनको एवं परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वही महेंद्र पाटीदार ने युवाओं से कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वही मानते हैं उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि देश की भलाई हो वही कार्य में करते रहना चाहिए राधेश्याम अमृतिया पाटीदार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त कियाBody:सेना की नौकरी पूरी करके आए जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में भव्य स्वागत

तराना । तराना अमर शहीद बलराम जोशी की जन्मभूमि पर किसान परिवार का बेटा सेना में इसकी सेवा करने के लिए चला गया था निगम कॉलोनी घाटी नीचे रहने वाले राधेश्याम जी अमृता का बड़ा पुत्र पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्होंने देश की सेवा करने का मन बनाया और तैयारी कर ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात सेना में भर्ती हो गया पिता शासकीय नौकरी एवं किसानी का कार्य करते रहे बेटे ने 15 वर्ष सेना में नौकरी की नौकरी की प्रथम ट्रेनिंग नासिक महाराष्ट्र में हुई इसके पश्चात सूरतगढ़ राजस्थान पठानकोट पंजाब श्रीनगर गंगधार लुधियाना के साथ कई जगह नौकरी की उन्होंने बताया कि कई जगह के भारत के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए पूरी नौकरी के दौरान सन का पालन करना पड़ता है पारिवारिक ईस्टर मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा प्रथम कर्तव्य माना जाता है देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है यीशु का पालन करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य सेना के जवान महेंद्र पाटीदार का पेट्रोल पंप पुलिस थाने के सामने से पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें नगर के नागरिकों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया जुलूस का समापन बड़े श्री राम मंदिर पर राष्ट्रगान के साथ हुआ महेंद्र पाटीदार सेना जवान का स्वागत अमर शहीद बलराम जोशी सभागृह में तराना थाना एसडीओपी रविंद्र बोयत व नगर के अरिहंत मंच सवारी समिति , नगर पंचायत शिव महापुराण समिति , गणेश उत्सव समिति , एकता दर्शन सामाजिक कल्याण समिति , गीता प्रचार समिति , के समस्त सदस्यों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तराना ने कहा कि महेंद्र जी पाटीदार ने देश की सेवा में 15 वर्ष का अमूल्य समय दिया है अनुशासन में रहना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन इन्होंने पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी नौकरी की है मैं इनको एवं परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वही महेंद्र पाटीदार ने युवाओं से कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वही मानते हैं उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि देश की भलाई हो वही कार्य में करते रहना चाहिए राधेश्याम अमृतिया पाटीदार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त कियाConclusion:सेना की नौकरी पूरी करके आए जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में भव्य स्वागत

तराना। तराना अमर शहीद बलराम जोशी की जन्मभूमि पर किसान परिवार का बेटा सेना में इसकी सेवा करने के लिए चला गया था निगम कॉलोनी घाटी नीचे रहने वाले राधेश्याम जी अमृता का बड़ा पुत्र पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्होंने देश की सेवा करने का मन बनाया और तैयारी कर ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात सेना में भर्ती हो गया पिता शासकीय नौकरी एवं किसानी का कार्य करते रहे बेटे ने 15 वर्ष सेना में नौकरी की नौकरी की प्रथम ट्रेनिंग नासिक महाराष्ट्र में हुई इसके पश्चात सूरतगढ़ राजस्थान पठानकोट पंजाब श्रीनगर गंगधार लुधियाना के साथ कई जगह नौकरी की उन्होंने बताया कि कई जगह के भारत के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए पूरी नौकरी के दौरान सन का पालन करना पड़ता है पारिवारिक ईस्टर मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा प्रथम कर्तव्य माना जाता है देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है यीशु का पालन करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य सेना के जवान महेंद्र पाटीदार का पेट्रोल पंप पुलिस थाने के सामने से पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें नगर के नागरिकों ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया जुलूस का समापन बड़े श्री राम मंदिर पर राष्ट्रगान के साथ हुआ महेंद्र पाटीदार सेना जवान का स्वागत अमर शहीद बलराम जोशी सभागृह में तराना थाना एसडीओपी रविंद्र बोयत व नगर के अरिहंत मंच ,सवारी समिति, नगर पंचायत , शिव महापुराण समिति ,गणेश उत्सव समिति, एकता दर्शन सामाजिक कल्याण समिति ,गीता प्रचार समिति ,के समस्त सदस्यों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी तराना ने कहा कि महेंद्र जी पाटीदार ने देश की सेवा में 15 वर्ष का अमूल्य समय दिया है अनुशासन में रहना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन इन्होंने पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी नौकरी की है मैं इनको एवं परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वही महेंद्र पाटीदार ने युवाओं से कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वही मानते हैं उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि देश की भलाई हो वही कार्य में करते रहना चाहिए राधेश्याम अमृतिया पाटीदार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.