उज्जैन। जिले के तैराना में 15 साल सेना की नौकरी पूरी कर लौटे जवान महेंद्र पाटीदार का नगर में बड़ी धूम-धाम से स्वागत हुआ. जिस पर जवान ने अपनी खुशी जाते हुए कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही उन्होंने देश की सेवा करने का मन बना लिया था , जिसके बाद तैयारी कर और सेना की ट्रेनिंग पूरी कर सेना में भर्ती हो गए. सेना की प्रथम ट्रेनिंग महाराष्ट्र के नासिक में हुई , उसके बाद उनकी पोस्टिंग सूरतगढ़ , राजस्थान , पठानकोट, पंजाब, श्रीनगर, गंगधार, लुधियाना के साथ-साथ कई जगह हुई.
जवान महेंद्र पाटीदार ने बताया कि देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए, वहीं उन्होंने बताया कि देश का हर एक जवान अपनी इमानदारी से अपनी निष्ठा के साथ अपने कमांडरों के निर्देशानुसार नौकरी करता है. परिवार मित्र के अनिवार्य कार्यों को भी अनदेखा कर देश की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य मानता है
महेंद्र पाटीदार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की सेवाओं के लिए हमें हर पल तैयार रहना चाहिए, हम जब सेना के जवान चौकसी के लिए तैनात रहते हैं तो हमारे सारे त्यौहार वहीं मनाए जाते हैं . उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का भी आह्वान करते हुए कहा कि जिसमें देश की भलाई हो वही कार्य करना चाहिए .