उज्जैन। जिले के तराना तहसील के खजुरिया गांव में ठाकुर सज्जन सिंह की स्मृति में परिसर का लोकार्पण और एक करोड़ रु. की लागत के कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात के साथ 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान किया गया.
क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से राजीव गांधी भवन, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण और ग्राम पंचायत आसेर सारोला में टिन शेड का भूमि पूजन और राजीव गांधी भवन का लोकार्पण किया. 'आपकी सरकार आपके द्वार' में अधिकारियों ने करीब 80 प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया.
तराना विधायक महेश परमार ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार कि एक साल की उपलब्धियों को गिनाया और क्षेत्र के विकास में सदैव तत्पर रहने को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया. वहीं ग्रामीणों को 40 लाख रुपये की कीमती जमीन दान में देने पर ठाकुर सज्जन सिंह, जनपद अध्यक्ष और उनके पुत्रो को बधाई दी.