ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए चार स्पेशल ट्रेनों की सौगात

श्रद्धालु अब दक्षिण भारत के पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. रेलवे मंडल ने चार स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. जिसकी शुरूआत उज्जैन से होगी.

train
ट्रेन
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:48 AM IST

उज्जैन। देशभर में लॉकडाउन के दौरान बंद हुई ट्रेनों के बाद रेलवे के अलग-अलग मंडलों ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चालू की. जिसमें जनरल डिब्बे को भी रिजर्व की श्रेणी में रखा गया है. रतलाम रेलवे के उज्जैन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को दो और मार्च में दो और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होना है. जिसमें फरवरी में शुरू होने वाली पिलग्राम स्पेशल टूरिज्म ट्रेन है. जो 12 दिनों के टूर पैकेज के साथ शुरू होगी. श्रद्धालु के टिकट में ही खाने पीने की सुविधा का चार्ज होगा. साथ ही दुर्घटना बीमा भी इसी में शामिल होगा.

Ujjain railway station
उज्जैन रेलवे स्टेशन

ट्रेनों में बुकिंग आईआरसीटीसी ऑफिशल साइट से करवा सकेंगे. पिल ग्राम स्पेशल ट्रेन का ठहराव उज्जैन में सिर्फ बोर्डिंग के लिए होगा. 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने वाली पिलग्राम का रूट औरंगाबाद के घ्रनेश्वर, पाली के बैजनाथ, कुरनूल के मल्लिकार्जुन, नासिक के त्रंबकेश्वर, रामेश्वर के ज्योतिर्लिंग, उज्जैन में केवल बोर्डिंग के लिए ठहराव होगा.

14 को चलने वाली ट्रेन दूसरे दिन 15 को रतलाम उज्जैन होती हुई 16 को नासिक पहुंचेगी. रात्रि विश्राम के बाद 17 को औरंगाबाद,एलोरा की गुफाओं के दर्शन करवाते हुए 18 को परली के वैजनाथ, 19 को कुरनूल के सड़क मार्ग से मल्लिकार्जुन 20 को ट्रेन से रामेश्वर में रात्रि विश्राम 21 को रामेश्वरम में दर्शन के बाद 22 को मदुरई के लिए रवाना होगी. यहां मीनाक्षी मंदिर के बाद नागरकोईल के लिए तुरंत बाद 25 को ट्रेन दोबारा राजकोट पहुंचेगी. 11 कोच की ट्रेन में एक कोच कोरोना के लिए आरक्षित होगा. वहीं एसी कोच भी होंगे. स्लीपर के लिए 11340 का पैकेज,3rd ऐसी के लिए 18900 का टूर पैकेज एक सवारी के लिए होगा. जिसमें खाने से लेकर रुकना शेयरिंग वाहन हर चीज की सुविधा होगी. 1 दिन पहले तक बुकिंग की सुविधा भी चार्जेस के हिसाब से रेलवे देगा.

कौन सी ट्रेन रेलवे चलाने जा रहा है ?

  • कुंभ हरिद्वार भारत दर्शन 6 मार्च से 14 मार्च तक
  • दक्षिण भारत दर्शन 20 मार्च से 31 मार्च तक
  • नमामि गंगे पिलग्राम 27 फरवरी से 8 मार्च तक

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रयागराज के मध्य चलने वाली प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन की आवृत्ति में विस्तार कर अब इस परिचालन सप्ताह में 3 दिन के स्थान पर 4 दिन किया जाएगा. ट्रेन एलएचबी ,लिंक हॉफमैन बुश, रेक से चलेगी. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे मंडल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 04116/ 04115 - प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 4 दिन करने का निर्णय लिया गया है. 11 फरवरी 2021 से गाड़ी संख्या 041106 प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस प्रयागराज से हर मंगलवार, गुरुवार ,शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. वहीं 12 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक गाड़ी की संख्या 04115 डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रति सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी.

उज्जैन। देशभर में लॉकडाउन के दौरान बंद हुई ट्रेनों के बाद रेलवे के अलग-अलग मंडलों ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चालू की. जिसमें जनरल डिब्बे को भी रिजर्व की श्रेणी में रखा गया है. रतलाम रेलवे के उज्जैन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को दो और मार्च में दो और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होना है. जिसमें फरवरी में शुरू होने वाली पिलग्राम स्पेशल टूरिज्म ट्रेन है. जो 12 दिनों के टूर पैकेज के साथ शुरू होगी. श्रद्धालु के टिकट में ही खाने पीने की सुविधा का चार्ज होगा. साथ ही दुर्घटना बीमा भी इसी में शामिल होगा.

Ujjain railway station
उज्जैन रेलवे स्टेशन

ट्रेनों में बुकिंग आईआरसीटीसी ऑफिशल साइट से करवा सकेंगे. पिल ग्राम स्पेशल ट्रेन का ठहराव उज्जैन में सिर्फ बोर्डिंग के लिए होगा. 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने वाली पिलग्राम का रूट औरंगाबाद के घ्रनेश्वर, पाली के बैजनाथ, कुरनूल के मल्लिकार्जुन, नासिक के त्रंबकेश्वर, रामेश्वर के ज्योतिर्लिंग, उज्जैन में केवल बोर्डिंग के लिए ठहराव होगा.

14 को चलने वाली ट्रेन दूसरे दिन 15 को रतलाम उज्जैन होती हुई 16 को नासिक पहुंचेगी. रात्रि विश्राम के बाद 17 को औरंगाबाद,एलोरा की गुफाओं के दर्शन करवाते हुए 18 को परली के वैजनाथ, 19 को कुरनूल के सड़क मार्ग से मल्लिकार्जुन 20 को ट्रेन से रामेश्वर में रात्रि विश्राम 21 को रामेश्वरम में दर्शन के बाद 22 को मदुरई के लिए रवाना होगी. यहां मीनाक्षी मंदिर के बाद नागरकोईल के लिए तुरंत बाद 25 को ट्रेन दोबारा राजकोट पहुंचेगी. 11 कोच की ट्रेन में एक कोच कोरोना के लिए आरक्षित होगा. वहीं एसी कोच भी होंगे. स्लीपर के लिए 11340 का पैकेज,3rd ऐसी के लिए 18900 का टूर पैकेज एक सवारी के लिए होगा. जिसमें खाने से लेकर रुकना शेयरिंग वाहन हर चीज की सुविधा होगी. 1 दिन पहले तक बुकिंग की सुविधा भी चार्जेस के हिसाब से रेलवे देगा.

कौन सी ट्रेन रेलवे चलाने जा रहा है ?

  • कुंभ हरिद्वार भारत दर्शन 6 मार्च से 14 मार्च तक
  • दक्षिण भारत दर्शन 20 मार्च से 31 मार्च तक
  • नमामि गंगे पिलग्राम 27 फरवरी से 8 मार्च तक

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रयागराज के मध्य चलने वाली प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन की आवृत्ति में विस्तार कर अब इस परिचालन सप्ताह में 3 दिन के स्थान पर 4 दिन किया जाएगा. ट्रेन एलएचबी ,लिंक हॉफमैन बुश, रेक से चलेगी. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे मंडल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 04116/ 04115 - प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 4 दिन करने का निर्णय लिया गया है. 11 फरवरी 2021 से गाड़ी संख्या 041106 प्रयागराज डॉक्टर अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस प्रयागराज से हर मंगलवार, गुरुवार ,शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. वहीं 12 फरवरी 2021 से अगले आदेश तक गाड़ी की संख्या 04115 डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रति सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.