उज्जैन। इंदिरा नगर स्थित व्यापारी के घर में रेलिंग लगाने के बहाने लूट करने के आरोप में पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है. बता दें कि बदमाशों पर लूट और चोरी की वारदात करने के कई मामले दर्ज हैं.
उज्जैन पिछले दिनों चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित व्यापारी के यहां चार बदमाश लोहे की रेलिंग लगाने के बहाने घर में घुसे और यहां महिला को अकेले पाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. महिला की सूझबूझ और बहादुरी के चलते बदमाश वहां से फरार हो गए थे. मंडी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें, सभी चार आरोपी लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और दिनदहाड़े महिला के साथ लूट करने की भी कोशिश की. आरोपियों में तनु नामक बदमाश जो कि वारदात का मास्टरमाइंड है. वो पहले भी शहर में व्यापारी के साथ हुई 7 लाख रुपए की लूट की वारदात में आरोपी रहा है. काफी समय से फरार भी था. जिस पर इनाम भी रखा हुआ था. वहीं सभी बदमाशों पर आसपास के शहरों में लूट और चोरी की वारदात करने के प्रकरण भी दर्ज हैं.