उज्जैन। गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. विकास दुबे के बाबा महाकाल मंदिर में एंट्री को लेकर कांग्रेस, बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. जिसमें मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज-योगी सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सरकारों ने अपराधियों को अपने राज्यों में संरक्षण देने का काम किया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा जो शांति का टापू है. उसे गुंडा तत्वों का राज नहीं बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जिस दिन उज्जैन से गैंगस्टर विकास दुबे गिरफ्तार होता है. उसी दिन उत्तर प्रदेश के चार आरोपी इंदौर में गिरफ्तार हो जाते हैं. मध्यप्रदेश में यह कैसा राज चल रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों ही प्रदेश में गुडों में शरण दे रहे हैं.
सीबीआई भी पीएम मोदी के जेब का तोता है
सीबीआई जांच की मांग पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सीबीआई पीएम मोदी के जेब का तोता है. उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तरप्रदेश पुलिस पर भारोसा है. कांग्रेस नेता ने यूपी पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की ठोस जांच होनी चाहिए. ताकि सफेदोपश अपराधी कटघरे में खड़े हो सके. उन्होनें बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा पूरा का पूरा भाजपा का तंत्र मध्यप्रदेश से लेकर बिहार, दिल्ली तक फैला हुआ है.
तुलसी सिलावट पर हमला
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि तुलसी सिलावट बोखला गया है. पागलों की तरह भटक रहा है. सांवेर की जनता अब उसे वोट नहीं देगी जनता ने बता दिया है कि बिकाऊ माल को हम नहीं खरीदते हैं.
महाकाल मंदिर का किया शुद्धिकरण
इससे पहले उज्जैन पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा ने विकास दुबे की एनकाउंटर के बाद महाकालेश्वर मंदिर के परिसर को गंगा जल से धोया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश द्वार पर पहुंचे यहां से विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में प्रवेश किया था वहां पर दो पंडितों के साथ पूजन करने के बाद मंदिर के द्वार के पास की जगह को उन्होंने गंगा जल से धोया है.