उज्जैन। महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल के दरबार में अनेक वीवीआईपी मत्था टेकने पहुंचे. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया.
हर साल की तरह, इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन पहुंची उमा भारती बाबा महाकाल की भक्ती में लीन नजर आईं.
उन्होंने बताया कि, बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि उन्हें सद्बुद्धि मिले. साथ ही वो हमेशा सदमार्ग पर चालें और जनता का भला करें. बाबा महाकाल के पूजन- अर्चन के बाद उमा भारती पुन रवाना हो गईं.