उज्जैन। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस को आड़े होथों लिया है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार बेशर्मी से चिदंबरम का बचाव करने में जुटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह बेनाकब हो रही है, साथ ही पवैया का कहना है कि जिन्होंने देश को लूटा है वो किसी कीमत पर नहीं बच पाएंगे.
जयभान सिंह ने कहा कि राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी पी चिंदबरम को बचाने में लगे हुए है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक तामाशा बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में एक छोटी सी चट्टान गंगा में शामिल हो रही है ये चर्चा का विषय नहीं है, जेएनयू में गद्दारों के पक्ष में बोलने वाले आदमी का चुनाव हारने के बाद इतना मन परिवर्तन हो गया, ये अच्छी बात है.