उज्जैन। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने अलीशा फूड्स पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम को शिकायत मिली हुई थी कि, फर्म द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है.
टीम को मौके पर फैक्ट्री में तैयार माल पर 20 अप्रैल की पैकिंग तारीख मिली, जिसे रिकॉर्ड में लिया गया. फर्म के डायरेक्टर अदील एहसन ने टीम को बताया कि, उनके द्वारा पूर्व में निर्मित फ्रायम्स की पैकिंग चैरिटी के लिए की जा रही थी.
लॉक डाउन में बिना अनुमति खाद्य व्यापार करने पर फैक्ट्री बन्द करवाई गई, वहीं निर्माण विक्रय पर रोक लगाकर नोटिस दिया गया. कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता, बीडी शर्मा और बीएस देवलिया शामिल रहे.