उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में हलछठ के त्योहार पर उपवास रखने वाली महिलाओं ने सिंघाड़े के आटे की रोटियां खाईं, जिसके बाद सुबह 4 बजे महिलाओं को उल्टी और घबराहट होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 10 महिलाएं सिंघाड़े का आटा खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम फूड पॉइजनिंग की जानकारी लगने के बाद फव्वारा चौक में सैंपलिंग करने पहुंच गई है.
फिलहाल सभी महिलाओं का उज्जैन के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी शैलेश गुप्ता ने संभावना जताई है कि, देवास की गोयल फ्रूट प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल एरिया के क्राउन कंपनी का सिंघाड़े का आटे खाने के बाद शहर की 10 महिलाओं का स्वास्थ खराब हो गया है. फिलहाल सभी महिलाओं का इलाज जारी है. ये महिलाएं जयसिंह पुरा, एकता नगर और पिपलीनाका क्षेत्र की रहने वाली हैं.