ETV Bharat / state

उज्जैन में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, फूड विभाग ने किया राजगिरा आटा फैक्ट्री को किया सील - Ujjain food team raided local flour making factory

उज्जैन में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल सभी स्वस्थ हैं.

Ujjain food team raided
फूड विभाग ने किया आटा फैक्ट्री को सील
author img

By

Published : May 7, 2023, 12:12 PM IST

उज्जैन। उज्जैन में राजगिरे के आटे की पूरियां खाकर एक ही परिवार के 10 सदस्यों ने बीमार पड़ गए. घटना शुक्रवार रात की है, जब सभी परिजनों ने उपवास खोला इसके कुछ देर बाद ही सभी की तबियत अचानक खराब होने लगी. किसी को उल्टियां हुई तो किसी को चक्कर आने लगे, इसके बाद परिवार के लोग अन्य लोगों की सहायता से सभी बीमारों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, फिलहाल सभी बीमार अभी स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.

फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के 10 लोग: शहर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों के एक साथ बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया. सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने इसे फूड पॉइजनिंग बताया. मौके पर फूड विभाग पहुंचा तो पता चला कि परिवार के लोगों ने राजगिरा आटे से बना फलहार खाया था, जिसके 8 पैकेट लोकल दुकान से लिए गए थे. इसके बाद वहीं फूड विभाग ने आटा बनाने वाली लोकल फैक्ट्री पर कार्रवाई की. फिलहाल परिवार के सदस्यों को सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया, अभी सब स्वस्थ है.

Also Read

फूड विभाग ने आटा बनाने वाली लोकल फैक्ट्री में मारा छापा: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि "अचानक एक ही परिवार के 10 लोग जिला अस्पताल पहुंचे थे, जो फूड पॉइजनिंग का मामला का था. बीमारों के परिजनों से पता चला कि उन्होंने उपवास के दौरान राजगीरा आटे से बना फलहार खाया था और 8 पैकेट लोकल दुकान से लिए गए थे, इसमें 6 पैकेट उपयोग कर लिए थे. इसके बाद पुलिस ने फूड विभाग के साथ मिलकर लोकल दुकान पर छापा मारा फिर दुकान मालिक ने पैकेट कहां से मंगवाए उसकी जानकारी दी. पता चला शहर की ही एक फैक्ट्री में इसे बनाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और फूड विभाग की टीमें फैक्ट्री पहुंची, जहां से राजगिरा आटे से बने 200 ग्राम के 3000 पैकेट तैयार मिले हैं. कुल मिलाकर 600 किलो राजगिरा दाना टीम ने जब्त किया. हालांकि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार कुछ नहीं मिला, इसलिए फैक्ट्री को फिलहाल सील किया गया है."

उज्जैन। उज्जैन में राजगिरे के आटे की पूरियां खाकर एक ही परिवार के 10 सदस्यों ने बीमार पड़ गए. घटना शुक्रवार रात की है, जब सभी परिजनों ने उपवास खोला इसके कुछ देर बाद ही सभी की तबियत अचानक खराब होने लगी. किसी को उल्टियां हुई तो किसी को चक्कर आने लगे, इसके बाद परिवार के लोग अन्य लोगों की सहायता से सभी बीमारों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, फिलहाल सभी बीमार अभी स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.

फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के 10 लोग: शहर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों के एक साथ बीमार हो जाने से हड़कम्प मच गया. सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने इसे फूड पॉइजनिंग बताया. मौके पर फूड विभाग पहुंचा तो पता चला कि परिवार के लोगों ने राजगिरा आटे से बना फलहार खाया था, जिसके 8 पैकेट लोकल दुकान से लिए गए थे. इसके बाद वहीं फूड विभाग ने आटा बनाने वाली लोकल फैक्ट्री पर कार्रवाई की. फिलहाल परिवार के सदस्यों को सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया, अभी सब स्वस्थ है.

Also Read

फूड विभाग ने आटा बनाने वाली लोकल फैक्ट्री में मारा छापा: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि "अचानक एक ही परिवार के 10 लोग जिला अस्पताल पहुंचे थे, जो फूड पॉइजनिंग का मामला का था. बीमारों के परिजनों से पता चला कि उन्होंने उपवास के दौरान राजगीरा आटे से बना फलहार खाया था और 8 पैकेट लोकल दुकान से लिए गए थे, इसमें 6 पैकेट उपयोग कर लिए थे. इसके बाद पुलिस ने फूड विभाग के साथ मिलकर लोकल दुकान पर छापा मारा फिर दुकान मालिक ने पैकेट कहां से मंगवाए उसकी जानकारी दी. पता चला शहर की ही एक फैक्ट्री में इसे बनाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस और फूड विभाग की टीमें फैक्ट्री पहुंची, जहां से राजगिरा आटे से बने 200 ग्राम के 3000 पैकेट तैयार मिले हैं. कुल मिलाकर 600 किलो राजगिरा दाना टीम ने जब्त किया. हालांकि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार कुछ नहीं मिला, इसलिए फैक्ट्री को फिलहाल सील किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.