उज्जैन। शहर के ढाबा रोड स्थित शोभराज नमकीन की दुकान पर 2014 में लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट में नमकीन गुणवत्ताहीन पाई गई थी, जिसके बाद साल 2017 में दुकान पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया. लेकिन अब तक दुकान मालिक ने जुर्माना नहीं भरा है, जिसके चलते खाद्य विभाग ने दुकान सील कर दिया है.
ऐसे ही सांवेर रोड स्थित होटल विक्रमादित्य पर भी एसडीएम जगदीश मेहरा के निर्देशन में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने बताया कि होटल संचालक ने 2017 में लगाए गए 30 हजार के जुर्माने को अभी तक नहीं भरा गया है. वहीं खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई के एक घंटे के अंदर ही होटल विक्रमादित्य मालिक ने जुर्माना भर दिया.
लगभग डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला
वहीं टीम सांवेर रोड स्थित कनक श्री पर भी पहुंचकर 60 हजार के जुर्माने के सम्बंध में संचालक को फटकार लगाई, जिसपर संचालक ने एक दिन का समय मांगा है. फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने 5 से 6 संस्थानों पर भी पहुंचकर लगभग डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला है.