ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में रंग पंचमी पर वीरभद्र ध्वज चल समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. झांकियों में भगवान महाकाल के मुकुट दर्शन के साथ वीरभद्र रथ भी शामिल जिसके दर्शन पाने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी. इसके अलावा कई राज्यों की धर्म संस्कृति एवं बांध यंत्रों की झांकियां भी देखने को मिली.

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:35 AM IST

उज्जैन में रंगपंचमी पर किये जाने वाले झांकी आयोजन में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन में 40-40 फीट लंबी ट्रालियों पर श्रीजी का फूल बंगला, वीरभद्र की उत्पत्ति, महालक्ष्मी द्वारा शिव सागर में विष्णु की सेवा, सिंहस्थ पर्व की झांकी सर्पों द्वारा महाकाल की आरती, राधा कृष्ण की रासलीला से लेकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश के अमर शहीद पर बनाई गई रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां निकली. इन झांकियों को शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर महाकाल मंदिर पर समाप्त किया गया.

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

वहीं इस कार्यक्रम में केरल के दक्षिण भारतीय कलाकारों की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसे देखने के लिए उज्जैन की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस आयोजन में किन्नर अखाड़ा के प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

उज्जैन में रंगपंचमी पर किये जाने वाले झांकी आयोजन में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन में 40-40 फीट लंबी ट्रालियों पर श्रीजी का फूल बंगला, वीरभद्र की उत्पत्ति, महालक्ष्मी द्वारा शिव सागर में विष्णु की सेवा, सिंहस्थ पर्व की झांकी सर्पों द्वारा महाकाल की आरती, राधा कृष्ण की रासलीला से लेकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश के अमर शहीद पर बनाई गई रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां निकली. इन झांकियों को शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर महाकाल मंदिर पर समाप्त किया गया.

बाबा महाकाल की नगरी में छाया रंगपंचमी का उल्लास, झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

वहीं इस कार्यक्रम में केरल के दक्षिण भारतीय कलाकारों की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसे देखने के लिए उज्जैन की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस आयोजन में किन्नर अखाड़ा के प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Intro:झांकियों के कारवा के साथ आज निकली महाकाल मंदिर की परंपरा गेर गेर में भगवान का चांदी का ध्वज 51 ध्वज पताका पुणे के ढोल नृत्य दल आकर्षण केंद्र


Body:उज्जैन महाकालेश्वर से ध्वज चल समारोह समिति के तत्वाधान में आज रंग पंचमी के पर्व पर नगर में निकलने वाली गेर में इस बार 40 40 फुट लंबी तालियों पर श्रीजी का फूल बंगाल, भस्मारती, वीरभद्र की उत्पत्ति, महालक्ष्मी द्वारा शिव सागर में विष्णु की सेवा, सिंहस्थ पर्व की झांकी सर्पों द्वारा महाकाल की आरती, राधा कृष्ण की रासलीला से लेकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश के अमर शहीद पर बनाई गई रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां निकली



Conclusion:12 ज्योर्तिलिंगा में से एक महाकाल मंदिर की हर साल रंगपंचमी पर निकलने वाली पारंपरिक गैर आज निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हर साल गेर अलग-अलग मार्गो से निकलते हुए वापस महाकाल मंदिर पहुंती है इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा वीरभद्र एवं ध्वज पूजन के साथ निकलना आरंभ हुई इस बार गेर में 51 ध्वज पताकाओं के साथ एक चांदी का ध्वज , वीरभद्र जी का रथ और बाबा महाकाल के फूलों से सजे सेहरा दर्शन की झांकी प्रमुख रूप से शामिल हुई वहीं उज्जैन इंदौर के बैंड भी शामिल रहे गैर महाकाल मंदिर से निकल कर तोखाना, दौलत गंज चौराहा, फवारा चौक, कंठल चौराहा ,सती गेट सराफा, छत्री चौक ,गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, होकर वापस महाकाल मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। गेर में नगरवासियों को देश के कई राज्यों कि धर्म संस्कृति एवं बांध यंत्रों की झांकियां देखने को मिली वही केरल की दक्षिण भारतीय कलाकारों की चलित झांकियां लोको मंत्रमुग्ध कर रही थी इसके साथ ही गेर में किन्नर अखाड़ा के प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे इसके अलावा नवग्रह मंदिर और देश जज्बे को दिखती झांकियां भी निकाली गई



बाइट---आशीष पुजारी महाकाल मन्दिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.