उज्जैन में रंगपंचमी पर किये जाने वाले झांकी आयोजन में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी. आयोजन में 40-40 फीट लंबी ट्रालियों पर श्रीजी का फूल बंगला, वीरभद्र की उत्पत्ति, महालक्ष्मी द्वारा शिव सागर में विष्णु की सेवा, सिंहस्थ पर्व की झांकी सर्पों द्वारा महाकाल की आरती, राधा कृष्ण की रासलीला से लेकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत देश के अमर शहीद पर बनाई गई रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियां निकली. इन झांकियों को शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर महाकाल मंदिर पर समाप्त किया गया.
वहीं इस कार्यक्रम में केरल के दक्षिण भारतीय कलाकारों की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसे देखने के लिए उज्जैन की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस आयोजन में किन्नर अखाड़ा के प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.