उज्जैन। कोरोना काल में पीपीई किट पहने कई लोगों के डांस, गाने के वीडियो तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन यह पहली बार है जब रंगो के त्योहार होली पर पांच मेडिकल छात्रों ने पीपीई किट पहनकर होली मनाई. छात्रों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, जमकर रंग गुलाल उड़ाए.
उज्जैन कोरोना के कारण पीपीई किट की होली खेलते देख हैरान
दरअसल, प्रशासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी लोग मानें नहीं और कुछ लोग होली खेलने शहर में निकल पड़े. लेकिन फ्री गंज क्षेत्र में टॉवर चौराहे पर पीपीई किट पहने कुछ छात्र आपस में रंग लगाते दिखे. जिसके बाद पीपीई किट पहनकर ही दूसरे लोगों को भी गुलाल लगाता देख आने-जाने वाले लोग हैरानी से देखने लगे. ये पहली बार हो रहा है की कोई पीपीई किट पहनकर होली खेलता हुआ दिखाई दे रहा हो, अब तक पीपीई किट में अस्पताल में डांस, गरबे तो देखे लेकिन इन पांच मेडिकल छात्रों के पीपीई किट का वीडियो अपने आप में कुछ अलग हटकर है.
लॉकडाउन में भी भोपाल में बरसे 'होली के रंग'
सीएम ने भी 'मेरी होली मेरा' का आव्हान किया
सीएम शिवराज सिंह उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पंहुचे थे, उन्होंने पत्नी के साथ सुरक्षा सेल्फी और सभी को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर पर रहकर होली मनाने का आव्ह्रान और विनती की थी. लेकिन होली पर फिर भी कुछ लोग माने नहीं और सड़कों पर होली खेलने निकल पड़े, जबकि बीती रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 72 नए मरीज मिले हैं. वहीं अब तक का कुल आंकड़ा 6173 तक पहुंच गया है.
पीपीई किट पहने छात्र सेफ होली का सन्देश देने निकले
पीपीई किट पहने एक छात्र ने बताया की कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क जरुरी है और ऐसे में आज होली का दिन है, तो हम भी आम लोगों को सुरक्षित होली खलने का संदेश देने निकले हैं की अगर इस महामारी में आप घर के बाहर निकलो तो सुरक्षित माहौल में होली खेलो. मगर पीपीई किट और मास्क के साथ इन छात्रों ने कई राह चलते लोगों को रंग भी लगाया और होली पर सुरक्षित रहने का सन्देश भी दिया.