उज्जैन। थाना जीवाजीगंज पुलिस ने चित्रगुप्त महाराज मंदिर के पास से डकैती की योजना बना रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी किसी बड़ी योजना को अंजाम देने की फिराक में थे.
ASP अमरेंद्र सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसमें पांच मोटरसाइकल, दो देसी पिस्टल, दो राउंड 2 कट्टे, चाकू, एक तलवार और एक डंडा बरामद किया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पिछले दिनों इन्हीं आरोपियों ने उज्जैन के काल भैरव मंदिर के पास झारखंड से आए श्रद्धालुओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे हुआ सोने के गहने भी जब्त कर लिए हैं.
झारखंड से आए श्रद्धालुओं का चुराया था बैग
27 जनवरी को गढ़काली क्षेत्र में काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए ई-रिक्शा से जा रहे श्रद्धालुओं का बैग आरोपियों ने चोरी कर लिया था. बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन और कई सामान पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा आरोपी से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इन पांचों की गिरफ्तारी पर SP ने टीम के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
ASP अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पांच आरोपियों में दो आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. जिनका नाम महेश और सचिन है. इन पांच के अलावा एक और आरोपी था जो पुलिस की कार्रवाई से पहले फरार हो चुका था.