उज्जैन। जिले के माधवनगर क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित उघोगपुरी में रविवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से भारत इंडस्ट्री नामक कॉटन फैक्ट्री में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घण्टे के बाद आग पर काबू पाया. उज्जैन फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि यह आग सुबह 11:30 लगी थी. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में लाखों का नुकसान होने की खबर है, हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.
बच्चा और वृद्ध चढ़े आग की आहूति
- हफ्ते में दूसरी घटना
शहर में यह आग लगने की हफ्ते में दूसरी घटना है. उज्जैन शहर में इससे पहले नई सड़क स्थित एक इलैक्ट्रि्क की दुकान में आग लग गई थी, जिसके कारण व्यापारी को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ था. दरअसल, जिले में गर्मी के दिनों में इस प्रकार की घटनाएं सामते आती रहती है, जिसके लाख भारी मात्रा में जान-माल की हानि भी होती है.