उज्जैन। शहर में कार और बस में आग लगने के दो मामले सामने आए. दोनों ही मामलों में जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि दोनों ही मामलों में आग पर काबू पा लिया गया और हादसा होने से बच गया.
पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में लगी आग
पहला मामला चिमनगंज थाने के पास पेट्रोप पंप का है. यहां खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. हालांकि बस को समय रहते पेट्रोल पंप से बाहर कर दिया गया. घटना की सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और बस में लगी आग को फैलने से पहले काबू में कर लिया गया.
उज्जैन में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क में बच्चे के साथ ट्रक के नीचे लेटी, देखें Video
चामुंडा माता चौराहे पर कार में लगी आग
दूसरी घटना शहर के चामुंडा माता चौराहे पर हुई. यहां से गुजर रही एक कार में अचानक धुआं उठने लगा. इस दौरान कार का बोनस खोलते ही कार ने आग पकड़ ली. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आग फैलने से पहले पास की दुकान से पानी लाकर आग पर काबू पा लिया.