उज्जैन। धार्मिक नगरी व बाबा महाकाल की नगरी के नाम से विख्यात उज्जैन में हजारों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, रोजाना नेता, अभिनेता सहित वीआईपी भी आते रहते हैं और बाबा महाकाल से सुख समृद्धि के साथ ही कष्ट निवारण की मन्नत मांगते हैं, बॉलीवुड के सुपर स्टार व अक्सर विलेन की भूमिका निभाने वाले आशुतोष राणा ने भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिये और कोरोना से जूझ रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामनाएं की.
पहले भी कई बार आ चुके हैं उज्जैन
अभिनेता आशुतोष राणा बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं, आशुतोष इससे पहले भी कई बार उज्जैन आ चुके हैं. उज्जैन में उनके कुछ परिचित भी रहते हैं. जिनसे मिलने के लिए अभिनेता उज्जैन आते रहते हैं.
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रबंधक समिति और अधिकारियों की बैठक
धमकी के सवाल पर साधी चुप्पी
इस दौरान आशुतोष ने कहा कि भीषण दौर से हम लोग गुजर रहे हैं. कालों के काल बाबा महाकाल हैं जो भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों कालों के अधिष्ठाता हैं, तीनों कालों से परे हैं, उनसे सबके मंगल की और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना की है. सब पर कृपा बनी रहे.
वहीं अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता से मिली धमकी के सवाल पर वह हाथ जोड़कर निकल गए.