उज्जैन। उज्जैन जिले में सोमवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे खलिहान में रखी सोयाबीन की फसल भीग गई.
![Farmers upset due to heavy rain in ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:45:28:1600078528_mp-ujn-mehidpur-01-barish-10154_14092020154400_1409f_1600078440_1048.jpg)
पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों की फसलों को पहले ही काफी नुकसान हुआ है. जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया. सुबह से ही आसमान में बादल छा गए और किसानों की चिंता बढ़ गई. दोपहर दो बजे के बाद गरज चमक के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई.