उज्जैन। एसपी मनोज कुमार सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है. जिसमें देर रात एसपी ने अकाउंट को बंद करवाकर साइबर सेल में इसकी शिकायत की है.
एसपी ने साइबर सेल में शिकायत की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का गलत उपयोग करके सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लिया था. वहीं जिसने भी अकाउंट बनाया था, उसने पैसे की मदद के लिए सोशल मीडिया पर चैट करना शुरू कर दिया था.
जिसके बाद कुछ लोग सामने आए और उन्होंने कहा कि पैसे की जरूरत क्यों पड़ी, तो फर्जी अकाउंट बनाने वाले ने कहा कि उनके परिचित एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए उसे 15 हजार रुपए की जरूरत है. इसे उसने लौटाने की भी बात कही थी.
मामले की सूचना मिलने पर उज्जैन एसपी ने फर्जी अकाउंट को बंद करवाया और साइबर सेल में इसकी शिकायत कर दी है. फिलहाल इस पूरे मामले में साइबर सेल जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की इसके पीछे कौन था.