उज्जैन। महाकाल थाना पुलिस ने माता चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा है, पूछताछ में आरोपी पराग और लक्की पटेल ने बताया कि वह इंदौर के रहने वाले हैं और चोरी किए वाहनों को आगर के एक शख्स को बेचते थे, फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 2 बाइक रतलाम से और दो बाइक और एक अन्य वाहन खाचरौद से और एक बाइक इंदौर से चोरी की थी. चोरी के वाहन कालियादेह गांव आगर रोड निवासी समीर पटेल को 15-20 हजार रुपये में बेचते थे. जिसके बाद टीआई प्रकाश वास्कले ने टीम बनाकर समीर की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने समीर को पकड़कर उसके पास से चार वाहन बरामद किया है, इसके अलावा दो अन्य वाहन पराग और लक्की पटेल के कब्जे से बरामद किया है, वास्कले ने बताया कि 8 लाख 20 हजार रूपये कीमत के कुल 6 वाहन बरामद किये जा चुके हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी, जिसके बाद चोरी के अन्य वाहनों की जानकारी मिलने की संभावना है.