उज्जैन । जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. कल भी रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव मरीज मिले थे. अब तक कुल मरीजों की संख्या 5585 तक पहुंच गई है. मास्क को लेकर रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत पहुंचा बाबा महाकाल के मंदिर. कई श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं लगाया था. कैमरा देखते ही कुछ लोगों ने मास्क पहन लिया. कई लोगों के पास बहानों की कमी नहीं थी. प्रयागराज से आए श्रद्धालु ने तो यहां तक कह दिया कि प्रयागराज में तो कोरोना है ही नहीं. वहां कोई मास्क नहीं लगाता.
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश ,गुजरात ,महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु भी दिखाई देते हैं, जो बिना मास्क के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने महकाल मंदिर के बाहर रियलिटी चेक किया.
रियलिटी चेक: स्वच्छता के बड़े-बड़े दावों की खुल रही पोल
कोरोना का बढ़ता कहर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से ही इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र से सटे जिलों खंडवा और बुरहानपुर में थर्मल स्कैनिंग के बिना महाराष्ट्र से प्रवेश नहीं होगा. क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्णय लिया है कि भोपाल, इंदौर में रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा. बड़े कार्यक्रमों में भी समीक्षा के आधार पर फैसले किए जाएंगे.