ETV Bharat / state

बकाया राशि वसूलने गए विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट - Electricity workers were assaulted

बिजली उपभोक्ता से बकाया राशि 82 हजार वसूल करने गए बिजली कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है.

Power distribution center
विद्युत वितरण केंद्र
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 12:02 PM IST

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के महामाया नगर में बिजली उपभोक्ता से 82 हजार रुपये की बकाया राशि वसूलने गए महानंदा नगर जोन के बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी ने बकाएदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 294, 353, 332, 506 जैसी धाराओं में कैस दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है.

बिजली के बिल की वसूली करने गए कर्मचारी पंकज जाटवा ने बताया कि वो महानंद जोन बिजली विभाग में परिचालक के पद पर है. जिसे तीन अन्य साथी कर्मचारीयों संग थाना नागझिरी क्षेत्र के महामाया नगर में संगीत बैरागी के घर 82 हजार 397 रुपए के बिल की वसूली के लिए भेजा गया. टीम ने घर पहुंच कर आवाज लगाई तो महिला बाहर आई, जिसने अपने पति को कॉल कर बुलाया और बताया कि बिजली बिल की वसूली की बात कही. इस बात पर महिला का पति सतीश बैरागी टीम को डराने धमकाने लगा और डंडे से मारपीट कर दी. टीम ने तत्काल आलधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और वहां से सीधा थाने जाकर शिकयात करवाई.

उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के महामाया नगर में बिजली उपभोक्ता से 82 हजार रुपये की बकाया राशि वसूलने गए महानंदा नगर जोन के बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. कर्मचारी ने बकाएदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 294, 353, 332, 506 जैसी धाराओं में कैस दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है.

बिजली के बिल की वसूली करने गए कर्मचारी पंकज जाटवा ने बताया कि वो महानंद जोन बिजली विभाग में परिचालक के पद पर है. जिसे तीन अन्य साथी कर्मचारीयों संग थाना नागझिरी क्षेत्र के महामाया नगर में संगीत बैरागी के घर 82 हजार 397 रुपए के बिल की वसूली के लिए भेजा गया. टीम ने घर पहुंच कर आवाज लगाई तो महिला बाहर आई, जिसने अपने पति को कॉल कर बुलाया और बताया कि बिजली बिल की वसूली की बात कही. इस बात पर महिला का पति सतीश बैरागी टीम को डराने धमकाने लगा और डंडे से मारपीट कर दी. टीम ने तत्काल आलधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और वहां से सीधा थाने जाकर शिकयात करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.