उज्जैन। जिले के घट्टीय विधानसभा में कोरोना महामारी के चलते ईद के त्योहार में लोगों ने अपने घरों में नमाज पढ़ी, साथ ही लॉकडाउन में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने देश में अमन शांति और कोरोना वायरस के खतने की दुआ मांगी.
ईद पर्व को देखते हुए प्रशासन ने मुस्लिम समाज से अपील की थी कि ईद की नमाज ईदगाह, मस्जिद में ना पढ़ें, गिनती के लोग मस्जिद में नमाज अदा करें. जिसके चलते घट्टीया विधानसभा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने और बच्चों ने ईद की नमाज अपने घरों में रहकर अदा की. वहीं अल्लाह ताला से ईद की नमाज में दुआ मांगी की पूरे भारतवासियों को इस कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात दिलाएं.
कोरोना महामारी के चलते इस साल सभी त्योहारों को अपने घरों में मनाने की अपील की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रुप से पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार मुस्तैद है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत मुस्लिम समुदाय से ईद के त्योहार में लोगों से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की गई थी. जिसका सभी ने बखूबी पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों में ईद का त्योहार मनाया.