उज्जैन। शहर के पहले आदर्श कंटेनमेंट एरिया दूधतलाई में 21 दिन से कोई कोरोना मरीज नहीं पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने शहर के वार्ड क्रमांक- 28 के दूधतलाई क्षेत्र को आदर्श कंटेनमेंट एरिया बनाया था. दरअसल इस क्षेत्र को आदर्श कंटेनमेंट एरिया इसलिए बनाया गया, क्योंकि यहां पुलिस का हस्तक्षेप कम था और लॉकडाउन पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी रहवासियों पर थी. गुरुवार को इस क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन बनने के 21 दिन पूरे हो गए हैं. इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं अगर मौत के अनुपात की बात करें, तो वो उज्जैन में सबसे ज्यादा है.
इस बीच यहां कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. पुलिस व प्रशासन की टीम ने गुरुवार शाम को पहुंचकर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त किया. साथ ही प्रशासन ने रहवासियों को धन्यवाद भी दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस व प्रशासन का स्वागत किया. कंटेनमेंट एरिया मुक्त कराने में एडीएम आरपी तिवारी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, क्राइम एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.